President Murmu Stopped The Convoy : सड़क किनारे खड़े बच्चों के लिए काफिला रूकवाकर राष्ट्रपति ने बांटी चॉकलेट

President Murmu Stopped The Convoy : सड़क किनारे खड़े बच्चों के लिए काफिला रूकवाकर राष्ट्रपति ने बांटी चॉकलेट

President Murmu Stopped The Convoy :

President Murmu Stopped The Convoy :

सुरक्षा बल और लोगों में सनसनी फ़ैल गई जब राष्ट्रपति बीच सड़क उतरकर लोगों से मिलने चली गईं

बिलासपुर/नवप्रदेश। President Murmu Stopped The Convoy : राष्ट्रपति की सादगी को लेकर लोग चर्चा तो बहुत सुनी गई है। लेकिन आज सैकड़ों लोगों ने अपनी आँखों से उनका यह स्नेहिल रूप भी प्रत्यक्ष देखा। और सभी उनके सबसे ऊंचे ओहदे पर होने के बाद भी इतना सरल स्वभाव देखकर तारीफ करते रहे।

दरअसल मामला आज का है जब बिलासपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वागत में सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों को देखकर बीच सड़क में अपना काफिला रुकवाकर बच्चों को चॉकलेट बांटती दिखीं। अचानक राष्ट्रपति का यूं बीच रस्ते काफिला रुकवाने और सड़क के किनारे कड़ी भीड़ की तरफ जाते देखकर सुरक्षा में तैनात बल से लेकर लोग तक हड़बड़ाए हुए थे। लेकिन जल्द ही माजरा समझते लोगों को देर नहीं हुई।

राष्ट्रपति मुर्मू ने स्कूल ड्रेस में खड़े बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट दिन उसके बाद उन्होंने कुछ देर तक उनसे बात की फिर सभी को स्नेहभरी मुस्कराहट बिखेरकर चली गईं। यह वाक्या तब हुआ जब वे रतनपुर स्थित महामाया मंदिर दर्शन करने जा रही थीं।

इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जीजीयू के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंची थी। राष्ट्रपति की इस सादगी को लेकर लोग चर्चा करते रहे कि इतने ऊंचे ओहदे पर होने के बाद भी इतना सरल स्वभाव वाकई बड़ी बात है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *