IIT भिलाई के छात्रों को राष्ट्रपति मुर्मु ने 7 छात्रों को दिया गोल्ड मेडल, 396 छात्रों को मिली डिग्री..

IIT भिलाई के छात्रों को राष्ट्रपति मुर्मु ने 7 छात्रों को दिया गोल्ड मेडल, 396 छात्रों को मिली डिग्री..

President Murmu gave gold medals to 7 students of IIT Bhilai, 396 students got degrees.

iit bhilai convocation 2024

-तृतीय एवं चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति मुर्मु

भिलाई/नवप्रदेश। iit bhilai convocation 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आई.आई.टी. भिलाई के तृतीय एवं चतुर्थ दीक्षांत समारोह में हुई शामिल। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मु ने 7 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया। दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 में स्नातक करने वाले 396 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी 2023 बैच के स्नातक छात्रों में 13 पीएचडी, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक (ऑनर्स) और 123 बीटेक स्नातक शामिल है 2024 के स्नातक बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक (ऑनर्स) और 150 बीटेक छात्र शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *