President Murmu Ambikapur Visit : राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों का कमिश्नर व आईजी ने किया निरीक्षण
President Murmu Ambikapur Visit
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर 2025 को सरगुजा जिले में आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के इस प्रवास (President Murmu Ambikapur Visit) की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा और पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल तथा जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर और आईजी ने सबसे पहले अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यहां सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। हेलीपैड से लगे भवनों का सुरक्षा सर्वेक्षण (President Murmu Ambikapur Visit) कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही ग्रीन रूम निर्माण, वीआईपी मूवमेंट हेतु निर्धारित गेट और सुरक्षा घेराबंदी पर विस्तृत चर्चा हुई।
इसके बाद गांधी स्टेडियम के आकाशवाणी गेट से गांधी चौक तक पूरे रूट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवागमन, ट्रैफिक नियंत्रण, सड़क की स्थिति और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण दल ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रपति के आगमन मार्ग (President Murmu Ambikapur Visit) पर किसी प्रकार की त्रुटि नही होनी चाहिए।
अगले चरण में पीजी कॉलेज ग्राउंड में तैयार किए जा रहे डोम निर्माण का अवलोकन किया गया। यहां अतिथियों एवं आमजनों के लिए बैठक व्यवस्था, ग्रीन रूम, स्टेज, सुरक्षा घेरे, प्रवेश–निर्गम मार्ग, पार्किंग क्षेत्र और स्टॉल निर्माण की विस्तृत समीक्षा की गई। मैदान की साफ–सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों की सुविधा व्यवस्था (President Murmu Ambikapur Visit) को प्राथमिकता दी जाए।
कमिश्नर नरेन्द्र दुग्गा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा और प्रोटोकॉल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी विभागों को समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा ताकि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान व्यवस्थाएं पूरी तरह सुचारू रहें।
