President Droupadi Murmu Helicopter Incident : राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंडिंग के वक्त हेलीपैड में धंसे हेलीकॉप्टर के पहिए, बाल-बाल टली बड़ी दुर्घटना

President Droupadi Murmu Helicopter Incident

President Droupadi Murmu Helicopter Incident

President Droupadi Murmu Helicopter Incident : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu Helicopter Incident) की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह जब उनका हेलीकॉप्टर केरल के पथनमथिट्टा जिले में प्रमदम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम के हेलीपैड पर लैंड हुआ, तो उसके पहिए अचानक जमीन में धंस गए। बताया जा रहा है कि हेलीपैड का कंक्रीट पूरी तरह नहीं जम पाया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

राष्ट्रपति सुरक्षित, हादसे में किसी को चोट नहीं

सौभाग्य से, राष्ट्रपति मुर्मू उस समय हेलीकॉप्टर से उतर चुकी थीं और सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना हो चुकी थीं। इसके कुछ ही देर बाद हेलीपैड पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन बल के जवानों को हेलीकॉप्टर को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाए गए वीडियो में जवानों को हेलीकॉप्टर के पहिए छोटे-छोटे गड्ढों से बाहर धकेलते हुए देखा जा सकता है।

हड़बड़ी में बना हेलीपैड बना कारण

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिरी समय में स्टेडियम को हेलीपैड के रूप में चुना गया था। दरअसल, पहले हेलीकॉप्टर को पंबा के नजदीक निलक्कल में उतारने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम के कारण अंतिम क्षणों में प्रमदम स्थित स्टेडियम को लैंडिंग स्थल के रूप में चुना गया।

अधिकारी के मुताबिक, “कंक्रीट मंगलवार देर रात डाला गया था और वह पूरी तरह जम नहीं पाया था। जब हेलीकॉप्टर उतरा, तो जमीन उसका भार नहीं झेल पाई और वहीं पहियों के नीचे गड्ढे बन गए।”

सुरक्षा एजेंसियों पर उठे सवाल

इस घटना ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हेलीपैड तैयार करने में बरती गई जल्दबाजी और अपर्याप्त जांच को लेकर अब स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठने लगे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा में किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर का फाइनल टेस्ट अनिवार्य होता है, लेकिन इस बार शायद वह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।

चार दिवसीय दौरे पर हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समय केरल के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। मंगलवार शाम वह तिरुवनंतपुरम पहुंचीं और बुधवार सुबह पथनमथिट्टा के लिए रवाना हुईं। वह यहां से सड़क मार्ग से पंबा पहुंचीं, जहां से सबरीमला मंदिर की यात्रा तय है।

फिलहाल, सभी अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं और हेलीपैड निर्माण में लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

You may have missed