24 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा को कर सकती है संबोधित, तैयारी शुरू…

President Draupadi Murmu may address the Chhattisgarh Legislative Assembly
रायपुर/नवप्रदेश। cg vidhan sabha budget session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र के अंतिम दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में विधानसभा का दौरा करेगी। राष्ट्रपति मुर्मूं विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेगी। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होगी। वहीं राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है। वहीं विधानसभा में बजट सत्र (cg vidhan sabha budget session 2025) का समापन 24 मार्च को समाप्त होगा। उच्च सूत्रों के अनुसार तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि अभी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं आई है।
दूसरी ओर उनके राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शासन स्तर पर बैठक शुरू हो चुकी है। इसको लेकर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बैठक ली है। इस बैठक कार्यक्रम में सीएम साय के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित कई मंत्री और विधायक उपस्थित थे।