Premanand Ji Kidney Disease News : दूसरे को कष्ट देकर मुझे सुख मिले, ऐसी किडनी नहीं चाहिए : संत प्रेमानंद

Premanand Ji Kidney Disease News : दूसरे को कष्ट देकर मुझे सुख मिले, ऐसी किडनी नहीं चाहिए : संत प्रेमानंद

Premanand Ji Kidney Disease News

Premanand Ji Kidney Disease News

Premanand Ji Kidney Disease News : प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी (Premanand Ji Kidney Disease News), जो श्रीराधा नाम के प्रचारक और श्रीराधाकेलिकुंज आश्रम के संस्थापक हैं, बीते 19 वर्षों से गंभीर किडनी रोग से पीड़ित हैं। हाल के दिनों में उनकी तबीयत बिगड़ने से भक्तों में चिंता बढ़ गई है। देशभर से भक्त उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं और कई ने उन्हें अपनी किडनी दान करने की पेशकश भी की, लेकिन संत प्रेमानंद जी हर बार इसे विनम्रता से ठुकरा देते हैं। उनका कहना है, “दूसरे को कष्ट देकर मुझे सुख मिले, ऐसी किडनी नहीं चाहिए।”

संत प्रेमानंद जी का कहना है कि वे श्रीजी (राधारानी) की कृपा और भक्ति की शक्ति (Premanand Ji Kidney Disease News) से जीवित हैं। साल 2006 में जब उन्हें पेट दर्द हुआ, तब डॉक्टरों ने बताया कि उनकी किडनी गंभीर रूप से संक्रमित है और वे ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। लेकिन 19 साल बाद भी वे राधा नाम जप के सहारे स्वस्थ हैं। भक्तों का मानना है कि यह उनकी भक्ति और दिव्य शक्ति का परिणाम है।

वृंदावन स्थित श्रीराधाकेलिकुंज आश्रम में रहने वाले प्रेमानंद जी प्रतिदिन रात्रि दो बजे पदयात्रा करते थे, लेकिन बीते चार दिनों से स्वास्थ्य कारणों से यह दिनचर्या रोक दी गई है। आश्रम प्रबंधन ने बताया है कि वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं और धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

संत प्रेमानंद जी (Premanand Ji Kidney Disease News) हमेशा से अपने विनम्र स्वभाव और त्यागमय जीवन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कभी भी अपने अनुयायियों से कोई निजी सहायता स्वीकार नहीं की। उनका विश्वास है कि “भक्ति, प्रेम और संतोष ही जीवन की सच्ची औषधि हैं।”

हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी संत प्रेमानंद जी से मिलने वृंदावन पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी का स्वास्थ्य अपडेट वायरल हो गया। लाखों भक्त रोज़ाना उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए राधा नाम संकीर्तन कर रहे हैं।

You may have missed