Pregnant Without Sex : बॉयफ्रेंड संग डेटिंग पर जाती थीं पर नहीं किया सेक्स फिर भी प्रेग्नेंट हुई युवती, डॉक्टर बोले...

Pregnant Without Sex : बॉयफ्रेंड संग डेटिंग पर जाती थीं पर नहीं किया सेक्स फिर भी प्रेग्नेंट हुई युवती, डॉक्टर बोले…

pregnant without sex, hampshire girl become pregnant without sex, navpradesh,

pregnant without sex

नई दिल्ली। Pregnant without sex : सेक्स न करके भी एक युवती के प्रेग्नेंट होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह युवती अपने बॉयफ्रेंड संग डेटिंग पर जाती थीं लेकिन उसने बताया कि दोनों के बीच संबंध नहीं बन सके थे। इसके बावजूद भी वह प्रेग्नेंट हो गई। जब उसे अपनी प्रग्नेंसी के बारे में पता चला तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। िब्रटेन के हैम्पशायर की  इस युवती का नाम निकोल मूर है।

वह आठ साल पहले िबना सेक्स किए कैसे प्रेग्नेंट (pregnant without sex) हुई इसकी जानकारी उसने साेशल मीडिया पर दी है। निकोल मूर वजानिझमस नाम की योनी मार्ग की बीमारी से पीड़ित थी। ऐसी परिस्थिति में योनी मार्ग के स्नायु जटील हो जाते हैं।

इसके कारण निकोल यौनसुख नहीं ले पाती थी। निकोल ने डेली मेल को बताया कि उसे योनी में टेंपान का इस्तेमाल करने में दिक्कत होती थी, िजससे उस लगा कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। वह डॉक्टरों से मिली तो उसे डॉक्टरों ने बताया कि उसका योनी मार्ग काफी कठिन है।

एक दिन ऑफिस में काम करते हुए िनकोल को सीने में जलन व स्तन में दर्द होने लगा तो उसके बॉस ने उसे कहा कि वह संभवतया प्रेग्नेंट है। तब निकोल ने कहा कि वह आज भी वर्जिन है। निकोल ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड को उसके साथ इंटिमेट होने में तकलीफ होने पर वह उसके साथ दूसरे तरीके से इंटिमेट होता था।

ये बताया डॉक्टरों ने…

डॉक्टरों ने बताया कि जब प्राकृतिक तरीके से सेक्स न करने पर भी यदि शुक्राणु स्त्री की योनी में पहुंच जाए तो वह स्त्री प्रग्नेंट (pregnant wihout sex) हो सकती है। लेकिन यह अत्यंत दुर्लभ घटना होती है। इसके बाद िनकोल व उसके बॉयफ्रेंड ने पेिनट्रेटिव सेक्स न करते हुए  वीर्य को योनी में पहुंचाने के लिए अन्य विकल्पों को आजमाया और सफल भी हुए। निकोल ने बताया कि अब लोग उसे वर्जिन मैरी कहकर भी बुलाते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *