Prayagraj Dog Shooting : काटने के लिए दौड़े कुत्ते को शिक्षक ने मारी गोली…मौके पर मौत…गाय भी हुई घायल…

Prayagraj Dog Shooting : काटने के लिए दौड़े कुत्ते को शिक्षक ने मारी गोली…मौके पर मौत…गाय भी हुई घायल…

Prayagraj Dog Shooting

Prayagraj Dog Shooting

Prayagraj Dog Shooting : प्रयागराज में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने उस वक्त बंदूक चला दी, जब एक आवारा कुत्ता उन्हें काटने के लिए दौड़ा लिया। गोली लगने से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास खड़ी एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद एक पशु अधिकार संगठन की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली।

क्या है मामला

ओमकार सिंह, जो प्रतापगढ़ के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, प्रयागराज में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात जब वह घर लौट रहे थे, तभी मोहल्ले में मौजूद एक कुत्ता अचानक उन पर झपट पड़ा। शिक्षक का दावा है कि करीब पांच महीने पहले भी यही कुत्ता उन्हें काट(Prayagraj Dog Shooting) चुका था। डर और गुस्से में ओमकार सिंह ने घर से अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक निकाली और कुत्ते पर फायर कर दिया।

फायरिंग में गाय भी हुई घायल

गोलियों की चपेट में आने से कुत्ते की मौके पर मौत हो गई, जबकि पास खड़ी एक गाय भी घायल हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जुट गए।

एनजीओ की शिकायत और पुलिस की कार्रवाई

पशु अधिकार संगठन ‘रक्षा एनजीओ’ की सदस्य वंशिका गुप्ता ने घायल गाय का इलाज कराने और कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज(Prayagraj Dog Shooting) कराई। धूमनगंज थाने के प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पिता के नाम पर दर्ज बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed