Prathyusha Garimella : फैशन डिजाइनर का मिला संदिग्ध परिस्थिति में शव, ये है वजह
मुंबई, नवप्रदेश। मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला का बंजारा हिल्स में अपने आवास पर शव बरामद हुआ। उनके फ्लैट के रूम में एक कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर बरामद (Prathyusha Garimella) किया है।
पुलिस को जानकारी मिलते ही संदिग्ध अवस्था में का मामला दर्ज कर लिया है। ये नामी डिजाइनरों में शामिल है। कई बड़ी हस्तियों के साथ काम (Prathyusha Garimella) कर चुकी है
टॉलीवुड की फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की शनिवार को हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में लाश मिली है। प्रत्यूषा के कमरे से कार्बन मोनोऑक्साइड का एक सिलेंडर भी मिला है,
जिस पर पुलिस को शक है कि गरिमेला ने मौत (Prathyusha Garimella) से पहले सूंघा है। बताया जा रहा है कि प्रत्यूषा डिप्रेशन से जूझ रही थीं। हालांकि इस मामले में
गौरतलब है कि प्रत्यूषा ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई अमेरिका में की थी और हैदराबाद में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2013 में अपने नाम से एक लेबल शुरू किया और उसके बाद प्रत्यूषा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
टॉप फैशन डिजाइनर गरिमेला ने टॉलीवुड और कुछ बॉलीवुड में भी कई बड़ी हस्तियों के लिए काम किया था।