Pradhan Pathak ki Death : पेड़ पर लटकी मिली प्रधान पाठक की लाश
रायगढ़/नवप्रदेश। Pradhan Pathak ki Death : प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक ने आत्महत्या कर ली है। प्रधान पाठक का नाम बजरु राम भगत बताया जा रहा है। बजरु राम की उम्र 60 साल की है। गांव में सनसनी फैल गई है कारण अज्ञात बताया जा रहा है। परिजनों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है । शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बॉयज होस्टल के सामने सागौन पेड़ में फांसी लगाकर प्रधान पाठक ने जान दी है। बजरु राम भगत गांव में मिलनसार शिक्षक को पेड़ में लटके सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो फखते उड़ गए।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है कारण अज्ञात बताया जा रहा है परिजनों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है । शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार प्रधान पाठक बजरु राम भगत की नौकरी का 2 साल बचा हुआ था। उनके 2 बच्चे है पूनम भगत शिक्षक है। वही दूसरा पटवारी की नौकरी (Pradhan Pathak ki Death) कर रहा है। बहु शासकीय कार्यालय में सेवा दे रही है।