Prabhal Pratap Singh Judev Injured In Road Accident : दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल रोड एक्सीडेंट में घायल

Prabhal Pratap Singh Judev Injured In Road Accident : दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल रोड एक्सीडेंट में घायल

Prabhal Pratap Singh Judev Injured In Road Accident :

Prabhal Pratap Singh Judev Injured In Road Accident :

छत्तीसगढ़ BJP मंत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बिलासपुर से आ रहे थे रायपुर

रायपुर/बिलासपुर/नवप्रदेश। Prabhal Pratap Singh Judev Injured In Road Accident : बीजेपी नेता और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। बीजेपी के दबंग नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं।

बिलासपुर से रायपुर आते वक्त उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी है। हादसे में भाजपा नेता प्रबल प्रताप घायल हो गए हैं और उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को भी पकड़ लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक उनका उपचार के लिए नजदीक के चिकित्सा केंद्र ले जाया जा रहा था।

बता दें कि जशपुर राजपरिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र हैं। शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव और युद्ध वीर सिंह जूदेव की मौत के बाद दिलीप सिंह जूदेव की राजनीतिक विरासत प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के ऊपर है। वह अपने पिता की ही तरह आदिवासी इलाकों में ऑपरेशन घर वापसी चला रहे हैं।

नगर पालिका परिषद जशपुर के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वे वर्तमान में प्रदेश भाजपा मंत्री भी है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार प्रबल को कोटा विधानसभा सीट से टिकट दिया था। हालांकि प्रबल ये विधानसभा चुनाव हार गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *