मप्र में सस्ती हुई बिजली, एक रुपया प्रति यूनिट

मप्र में सस्ती हुई बिजली, एक रुपया प्रति यूनिट

poer rates lower in mp, one rupee per unit

mp cm kamalnath

भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में अब एक रुपया प्रति यूनिट (unit) की दर से बिजली (power) मिलेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल (cabinet) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। ऊर्जा मंत्री व जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी उपभोक्ताओं से प्रति माह 100 यूनिट (unit) तक बिजली जलाने पर बिल एक रुपया प्रति यूनिट की दर से ही लिया जाएगा।

100 से 150 यूनिट बिजली जलाने वालों से संबंधित स्लैब के मुताबिक ही पैसा वसूला जाएगा। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि 150 यूनिट से ऊपर जलाने पर भी साधारण दर से पैसा वसूला जाएगा। सरकार ने राज्य के सभी निजी मदरसों में भी मिड डे मील देने का ऐलान किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *