Poultry Farming Business: कम लागत में शुरू करें मुर्गी पालन का व्यवसाय, होगा अच्छा-खासा मुनाफा

Poultry Farming Business: कम लागत में शुरू करें मुर्गी पालन का व्यवसाय, होगा अच्छा-खासा मुनाफा

Poultry Farming Business

Poultry Farming Business: कम लागत में शुरू करें मुर्गी पालन का व्यवसाय, होगा अच्छा-खासा मुनाफा। आज हम आपको एक ऐसे कारोबार के बारे में बता रहे हैं जिसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं और हर महीने मोटी रकम कमा सकते हैं. ये बिजनेस है मुर्गी पालन का है. मुर्गी पालन का व्यवसाय आज तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहा है. यदि आप भी किसी बिजनेस या रोजगार की तलाश में हैं, जो आपको अच्छा-खासा मुनाफा दे तो आप इस क्षेत्र में अपना नसीब आजमा सकते हैं.

मुर्गी पालन का बिजनेस

आप छोटे स्तर पर अपने घर से भी मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसकी शुरूआत आप 5 मुर्गियों से लेकर हजार मुर्गियों तक कर सकते हैं. सिर्फ कुछ चूजों से शुरूआत कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. और फिर बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं. हजारों लोग इस कारोबार से जुड़कर खूब मुनाफा कमा रहे हैं. Poultry Farming: कम लागत में शुरू करें अपना बिजनेस, लाखों में होगी कमाई. Poultry Farming Business

Read Also: pOLED कर्व्ड डिस्प्ले क्वालिटी वाला Motorola का स्मार्टफोन, अट्रेक्टिव Look और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ

सरकार से मिलेगी सब्सिडी

बता दें कि इस कारोबार की खासियत यह है कि इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाएगा. अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इस कारोबार को कम से कम 5 से 9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है. छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं. पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर करीब 25 फीसदी सब्सिडी होती है.

Poultry Farming Business: कम लागत में शुरू करें मुर्गी पालन का व्यवसाय, होगा अच्छा-खासा मुनाफा

शुरू करें अपना बिजनेस

अगर आप 100 मुर्गियों से अपने व्यवसाय की शुरूआत करते हैं तो आपको 100X200 फीट जमीन की आवश्यकता होगी. जगह खुली हो और सुरक्षित भी होनी जरूरी है ताकि मुर्गियों को हवा मिलती रहे और किसी बीमारी का खतरा भी न हो. बता दें कि इस कारोबार में आपको मुर्गी के आलावा अंडे से भी जबरदस्त कमाई होगी. देश में अंडे के दाम बढ़ने लगे हैं. ऐसे में इसे बेचकर आपको अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं.

Read Also: Chhattisgarh Drug Trafficking Arrest :  ऑपरेशन बाज का वार…ब्राउन शुगर–अफीम के सौदागर बाइक पर…पुलिस ने GPS-सटीकता से किया शिकंजा….

लाखों में होगी कमाई

एक साल में एक लेयर पैरेंट बर्ड लगभग 300 अंडे देती है. 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती है और साल भर तक अंडे देती है. 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबन 3 से 4 लाख रुपये खर्च होता है. ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं. यानी साल भर में सिर्फ अंडे बेचकर ऐसे में इसे बेचकर आपको अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं. Poultry Farming Business: कम लागत में शुरू करें मुर्गी पालन का व्यवसाय, होगा अच्छा-खासा मुनाफा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *