संपादकीय: पाकिस्तान में तख्ता पलट की संभावना

संपादकीय: पाकिस्तान में तख्ता पलट की संभावना

Possibility of coup in Pakistan

Possibility of coup in Pakistan

Possibility of coup in Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान मेें शहबाज शरीफ की सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान रह गई है। वहां कभी भी पाकिस्तानी सेना शहबाज शरीफ सरकार का तख्ता पलट कर खुद सत्ता पर काबिज हो सकती है। शहबाज शरीफ की सरकार पाकिस्तानी सेना के किस कदर दबाव में हैं, इसका सहज की अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को पदोन्नत कर फील्ड मार्शल बना दिया है।

असीम मुनीर पाकिस्तान के पहले फील्ड मार्शल अय्यूब खान के बाद ऐसे दूसरे आर्मी चीफ है, जिन्हें फील्ड मार्शल बनाया गया है। अय्यूब खाने ने भी उस समय फील्ड मार्शल बनने के बाद तात्कालीन सरकार का तख्ता पलट किया था, ऐसे में असीम मुनीर भी यदि अय्यूब खान की तरह ही मौजूदा सरकार तख्ता पलट दें तो कोइ ताज्जुब नहीं होगा। असीम मुनीर की महत्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है।

अपना रास्ता साफ करने के लिए उन्होंने पहले ही पाकिस्तान के सर्वाधाकि लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे इमरान खान को पिछले दो सालों से जेल में बंद कर रखा है। और उनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। इमरान खान को खत्म करने की साजिश भी रची गई थी। इन सबके पीछे असीमा मुनीर का ही हाथ है और उनकी कमजोरी के कारण ही आज पाकिस्तान के विभिन्न सूबों में विद्रोह भड़क गया है। कुल मिलाकर असीम मुनीर आर्मी चीफ के पद पर विफल रहे हैं। लेकिन अब वे फील्ड मार्शन बन गए हैं तो जाहिर है कि वे कोई बड़ा खेला जरूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed