संपादकीय: पाकिस्तान में तख्तापलट की संभावना

संपादकीय: पाकिस्तान में तख्तापलट की संभावना

Possibility of coup in Pakistan

Possibility of coup in Pakistan

Possibility of coup in Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान पाकिस्तान के बीच एक और जंग होने की संभावना बलवति हो रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में तख्तापलट की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और वहां के आर्मी चीफ असीम मुनीर के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। नतीजतन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सिर्फ नाम के ही प्रधानमंत्री बनकर रह गये हैं। वहां सारे फैसले पाकिस्तानी आर्मी ले रही है। वैसे भी पाकिस्तान में लोकतंत्र सिर्फ दिखावे का रहा है।

चाहे वहां किसी भी पार्टी की सरकार बने और कोई भी प्रधानमंत्री बने उसे पाकिस्तानी सेना के हाथों कठपुतली बनकर ही रहना पड़ता है जो भी प्रधानमंत्री पाकिस्तान के आर्मी चीफ से पंगा लेने की कोशिश करता है वहां की सेना उसका तख्तापलट देती है। पाकिस्तान में चुनी हुई सरकार का तख्तापलटना को नई बात नहीं है। पहले पहल 1958 में तात्कालीन आर्मी चीफ अय्युब खान ने सरकार का तख्तापलटा था और खुद प्रधानमंत्री बन बैठै थे। 2009 में परवेज मुसर्रफ ने पहले कारगिल घटना को अंजाम दिया और फिर तात्कालीन प्रधानमंत्री नावाज शरीफ की सरकार का तख्तापलट दिया था। पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ असीम मुनीर भी परवेज मुसर्रफ की राह पर चल रहे हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उनकी सरकार नाकारा साबित हुई है। पाकिस्तान के अनेक सूबों में शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ फैला असंतोष अब आक्रोश के रूप में तब्दिल हो रहा है। पीओके से लेरक बलुचिस्तान तक बागावत की आंधी उठ रही है जिसे रोकने में शहबाज शरीफ की सरकार बुरी तरह विफल रही है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तो पहले ही पटरी से उतर चुकी है। असमान छुती महंगाई ने पाकिस्तानी आवाम का जीना मुहाल कर रखा है। कुल मिलाकर सभी मोर्चे पर शहबाज शरीफ सरकार असफल सिद्ध हुई है और अब भारत से जंग का खतरा भी पैदा हो गया है।

यह स्थिति आर्मी चीफ असीम मुनीर के लिए अनुकूल है। असीम मुनीर ने बगैर शहबाज शरीफ से मसवरा किये आईएसआई चीफ जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी बनवा दिया है। अब वहां का सारा फैसला पाकिस्तानी सेना और आईएसआईए ही कर रही है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में तख्तापलट की साजिश में शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज भी शामिल है जो इस समय पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं उनके और पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में शहबाज शरीफ का तख्तापलट होना बस वक्त की बात रह गई है। देखना यह होगा कि तख्तापलट के बाद पाकिस्तान की कमान असीमा मुनीर संभालते हैं या मरियम नवाज पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनती हैं।

पाकिस्तान में यदि जल्द ही तख्तापलट हो जाये तो कोई ताज्जुब नहीं होगा। पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए यह भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान में तख्तापलट के लिए ही आर्मी चीफ असीम मुनीर ने पहलगाम में आतंकी हमला कराया था ताकि इससे भड़कर भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी सैन्य कार्यवाही करे और उन्हें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक कमजोर प्रधानमंत्री साबित करने में ज्यादा मस्कत न करनी पड़े और जंग के हालात के बीच वे शाहबाज शरीफ सरकार का आसानी से तख्तापलट कर खुद सत्ता पर काबिज हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *