करण जौहर ने केटी पेरी के लिए घर में रखी शानदार पार्टी

करण जौहर ने केटी पेरी के लिए घर में रखी शानदार पार्टी

Popular director, Karan Johar, Hollywood star Katy Perry, home, great party,

Hollywood star Katy Perry

मशहुर डायरेक्टर (Popular director) और टॉक के शो के फैमस स्टर करण जौहर(Karan Johar) इन दिनों नई सुर्खियों में बने हुए है। करन जौहर ने हॉलिवुड स्टार केटी पेरी (Hollywood star Katy Perry) के लिए अपने घर (home)में शानदार पार्टी (great party) रखी। इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी (Hollywood star Katy Perry) इन दिनों इंडिया(india)घुमने आई है। केटी पेरी ने कई फिल्मों में अपने बेहतरी आवाज देकर लोगों के दिलों मे अपनी जगह बनाई है।

केटी (Hollywood star Katy Perry) के लिए यह शानदार पार्टी का आयोजन फिल्म डारेक्टर करण जोहर (Karan Johar) ने अपने घर पर रखी है। करण जौहर (Karan Johar) की इस पार्टी ने बॉलिवुड के सेलेब्रिटी भी पहुंचे जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, अनन्या पाण्डे, काजोल, करिश्मा कपूर, अर्जुन कूपर, मलाइका आरोड़ा, गौरी खान अनुष्का शर्मा के साथ तमाम स्टार्स इस पार्टी में नजर आए।

इस शानदार पार्टी में केटी (Hollywood star Katy Perry) ने पर्पल-गोल्डन डे्रस में काफी खुबसुरत लग रही थी। केटी मुंंबई में म्यूजिक फेस्टिवल में अपना एक परफॉर्म के लिए पहुंची थी।

इस पार्टी में केटी ने युवा अभिनेत्रियों के साथ फोटो भी खिचवाई। कुछ अभिनेत्रियों ने इसे सोशल मीडिया पर फोटो शेयर भी किए।

https://www.instagram.com/p/B0jBZociCWk/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *