आज बेबाक : बेचारे तारा और सितारा अपमान का घूंट पीकर रह गये

Poor Tara and Sitara had to swallow the insult
Today Bebaak: गजब बेइज्जती है। पटना में महागठबंधन की रैली में जिस ट्रक पर मंच बनाया गया था उसमें कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को चढऩे नहीं दिया गया। उन्हें धकिया कर खदेड़ दिया गया। मंच पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के अलावा कई नेता थे।
जिसमें से कुछ लल्लू पंजू टाइप ही थे लेकिन कन्हैया कुमार और पप्पू यादव जैसे बड़े नेताओं को वहां जगह नहीं मिली। बेचारे तारा और सितारा अपमान का घूंट पीकर रह गये। खैर अपनी बेइज्जती खराब कराने का भी दोनों को फायदा मिला। मीडिया में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से ज्यादा इन्हें कवरेज मिला।