BREAKING : Poonam Pandey का पति सैम पर एक और सनसनीखेज आरोप, कहा- वो बेचता है मेरे...

BREAKING : Poonam Pandey का पति सैम पर एक और सनसनीखेज आरोप, कहा- वो बेचता है मेरे…

poonam pandey allegation on husband, sam bombay, navpradesh,

poonam pandey allegation on husband

मुंबई/ए. मॉडल पूनम पांडे (poonam pandey allegation on husband) इन दिनों अपने पति पर विनयभंग का आरोप लगाने को लेकर चर्चा में है। अब पूनम पांडे ने अपने पति पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है।

गौरतलब है  कि पूनम पांडे (poonam pandey allegation on husband) ने दो हफ्ते पहले ही पूनम पांडे ने अपने बॉय फ्रेंड सैम बॉम्बे (sam bombay)  से शादी की थी। इसके बाद दोनों हनीमून के लिए चले गए थे। हनीमून के दौरान पूनम ने पति सैम पर विनयभंग का मारपीट का आरोप लगाया।

जिसके बाद सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अब ही पूनम पांडे ने कहा है कि उसका पति सैम उनके वीडियो बेचकर पैसे कमाता है। पूनम ने बताया  कि उन्होंने पुलिस को नहीं बुलाया था।

हमारे झगड़े की आवाज  सुनकर होटल कर्मचारियों ने ही पुलिस को बुलाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मेरे शरीर से खून निकल रहा था। मेरे शरीर पर चोट कि निसान थे। हालांकि पूनम ने यह भी कहा कि सैम बॉम्बे (sam bombay)  उसके साथ ऐसा व्यवहार कर फिर उससे माफी भी मांगता है। उसने सैम के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले ली है।  

https://youtu.be/UInaOs7b7Zw

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *