Politics In CG Heats Up Over Rahul's Statement : सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर भूपेश क्यों बोले… “विष्णु देव सट्टा एप्प”❓

Politics In CG Heats Up Over Rahul’s Statement : सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर भूपेश क्यों बोले… “विष्णु देव सट्टा एप्प”❓

Politics In CG Heats Up Over Rahul's Statement :

Politics In CG Heats Up Over Rahul's Statement :

सदन में राजनांदगांव सांसद बोले-‘महादेव’ के चक्कर में छत्तीसगढ़ में निपट गई कांग्रेस

रायपुर/नवप्रदेश। Politics In CG Heats Up Over Rahul’s Statement : भूपेश क्यों बोले, राजनांदगांव के सांसद ने मुझ पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं। जो सदस्य सदन का सदस्य नहीं है, उस पर निराधार आरोप लगाने के लिए मैं लोकसभा के स्पीकर महोदय को पत्र लिख रहा हूँ। साथ ही इस विषय पर कानूनी सलाह लेकर ऐसे सुनियोजित दुष्प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करूँगा।

सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर भूपेश बोले…मैं तो अब मुख्यमंत्री नहीं हूँ और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो अब यह “महादेव सट्टा एप्प” क्यों चल रहा है? क्या इसका नाम “विष्णु देव साय सट्टा एप्प” रख दिया जाए?

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में अपने भाषण के दौरान भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे। सांसद श्री पांडेय ने कहा था कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को सदन में अपने भाषण के दौरान बार-बार भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे।

मैं उनको बताना चाहता हूं कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कांग्रेस के नेता हैं। वे महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे। इसके चलते भगवान शंकर का नाम और छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है। इस पर राहुल गांधी जवाब देंगे क्या।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *