Politics In Baloda Bazar incident : भीम आर्मी, जोगी कांग्रेस, कांग्रेस के बयानों से माहौल गर्म, 20 जून तक धारा 144

Politics In Baloda Bazar incident : भीम आर्मी, जोगी कांग्रेस, कांग्रेस के बयानों से माहौल गर्म, 20 जून तक धारा 144

Politics In Baloda Bazar incident :

Politics In Baloda Bazar incident :

कांग्रेस का कल प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन, अमित जोगी करेंगे आमरण अनशन, पीड़ितों से मिलने छत्तीसगढ़ आएंगे भीम आर्मी के आजाद

रायपुर/नवप्रदेश। Politics In Baloda Bazar incident : छत्तीसगढ़ में उन्माद की चिंगारी अब तक शांत नहीं हुई है। भीम आर्मी, जोगी कांग्रेस, कांग्रेस के बयानों से माहौल गर्म है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बलौदा बाजार में लगाई गई धारा 144 को हटाने की बजाये 20 जून तक के लिए प्रभावी रखा है। कहीं न कहीं प्रशासन अब भी अशांति के अंदेशे को देखते हुए और सियासी पार्टियों के दावों-बयानों की वजह से 20 जून तक धारा 144 लागु रखने का फैसला लिया है।

बता दें कि हिंसा के विरोध में कांग्रेस 18 जून को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना भी करेगी। इसी तरह जोगी कांग्रेस के बैनर तले अमित जोगी दाल-बल समेत आमरण अनशन में बैठने का एलान कर चुके हैं। जबकि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी कहा है कि, जल्द मैं रायपुर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलूंगा।

इन सब के अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दावा है कि, इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो आरोपी बीजेपी के ही नेता निकलेंगे। भूपेश बघेल ने अमरकंटक में कहा कि बलौदाबाजार हिंसा पर भाजपा के नेता षड़यंत्र को छिपाने के लिए हम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो आरोपी भी वही लोग निकलेंगे। भाजपा अपनी कमजोरी छिपाने के लिए अनर्गल बात कर रही है।

अब तक 132 लोगों की गिरफ्तारी

कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में आगजनी मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग के अध्यक्ष जीवनराम को 15 जून को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा कि जीवराखन जगदलपुर से विशाखापत्तनम भागने की तैयारी में था। इधर कांग्रेस, बीजेपी और अन्य नेताओं ने घटनाक्रम की जांच के लिए प्रशासन की जांच कमेटी की तर्ज पर जांच समिति बनाकर अपने अपने अंदाज़ में पुरे घटनाक्रम पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर मुद्दे को गर्माने की कोशिश में है।

18 जून को कांग्रेस का प्रदेशस्तरीय धरना

हिंसा के विरोध में कांग्रेस 18 जून को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना भी करेगी। प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए 33 प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। रायपुर शहर और ग्रामीण में पीसीसी चीफ दीपक बैज मोर्चा संभालेंगे, चरणदास महंत को कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है। ज्योत्सना महंत कोरबा शहर की प्रभारी बनाई गईं हैं।

बलौदा बाजार कांड; घटनाक्रम

0 15 मई: सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

0 16 मई : सुबह लोगों को पता चला तो उन्होंने मौके पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

0 17 मई : पुलिस में मामला दर्ज कर किया।

0 19 मई : मानाकोनी बस्ती में समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का-जाम किया था। इस दौरान समाज के गुरु और पूर्व मंत्री रुद्रकुमार ने कार्रवाई की मांग की, वहीं गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस सरकार में हुए प्रदर्शन की याद दिलाई।

0 19 मई : पुलिस ने इस मामले में बिहार निवासी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि नल-जल योजना कार्य में ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा था। इसलिए शराब के नशे में आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दी।

0 20 मई : समाज के लोगों की बैठक हुई। इसमें कहा गया कि गलत आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जो दोषी हैं, उन्हें पकड़ा जाए। वहीं आंदोलन की रूप रेखा तैयार हुई।

0 21 मई : पुलिस और प्रशासन को दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद से ही लगातार समाज के लोग आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग करते रहे।

0 08 जून : कलेक्टर ने प्रशासनिक अफसरों, पुलिस अफसरों और समाज के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक बुलाई। इसमें अपील की गई कि आंदोलन से बचें। साथ ही जांच में तेजी लाने की बात कही गई।

0 09 जून: डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने के निर्देश दिए। इसी दिन प्रशासन की अनुमति से कलेक्ट्रेट के पास दशहरा मैदान में समाज ने 10 जून को एक दिवसीय प्रदर्शन की अनुमति मांगी।

0 10 जून : इसी प्रदर्शन के दौरान अचानक से लोग उग्र हो गए और बवाल बढ़ता चला गया। हिंसा के दौरान कलेक्टर-एसपी दफ्तर में आगजनी की गई। कई गाड़ियां जला दी गई।

0 10 जून : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें उपद्रवियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए। मौके पर IG और कमिश्नर को भेजकर रिपोर्ट तलब की गई,

0 7 अलग-अलग FIR दर्ज की गई। 73 आरोपी गिरफ्तार हुए, 200 हिरासत में लिए गए। उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें और जांच के लिए 22 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई।

0 11 जून : पुलिस ने शाम तक 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई गईं। कई जगह छापामार कार्रवाई।

0 11 जून : मुख्यमंत्री ने देर रात आईएएस दीपक सोनी को नया कलेक्टर और विजय अग्रवाल को नया एसपी नियुक्त किया गया। कलेक्टर केएल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव और एसपी सदानंद कुमार को PHQ रवानगी मिली

0 12 जून : भाजपा के आरोपों पर पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार गिरफ्तारी देने के लिए थाने पहुंचे। उन्होंने मंत्रियों के माफी नहीं मांगने पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी।

0 13 जून : कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची। उसने धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना की। टीम के संयोजक और पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि, जैतखाम को क्षतिग्रस्त किया गया, तब FIR भी नहीं हुई।

0 15 जून: भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे जगदलपुर से गिरफ्तार, सूत्रों के मुताबिक प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को भी रायपुर से पकड़ा गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *