Politics 0f CG : कांग्रेस की राह पर भाजपा, CM साय ने राजीव गांधी कृषि मजदूर न्‍याय योजना का नाम बदल दिया

Politics 0f CG : कांग्रेस की राह पर भाजपा, CM साय ने राजीव गांधी कृषि मजदूर न्‍याय योजना का नाम बदल दिया

Politics 0f CG :

Politics 0f CG :

कांग्रेस ने 2018 में सत्‍ता में आने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की करीब 7 योजनाओं का नाम बदल दिया था

रायपुर/नवप्रदेश। Politics 0f CG : CM विष्‍णुदेव साय ने बघेल सरकार की जिस पहली योजना का नाम बदला है वह है राजीव गांधी के नाम की योजनाएं। इस योजना की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की थी। कांग्रेस सरकार ने 2018 में सत्‍ता में आने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की करीब 7 योजनाओं का नाम बदल दिया था।

श्री साय ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना का नाम बदल कर उसे दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि मजदूर कल्‍याण योजना कर दिया है। यह खुलासा बुधवार विधानसभा में हुए राज्‍यपाल के अभिभाषण में हुआ।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के बाद बीजेपी की नई सरकार है। भाजपा के आते ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

ऐसे ही कांग्रेस ने भी 2018 में सत्‍ता में आने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की करीब 7 योजनाओं का नाम बदल दिया था। रमन सरकार में चल रही दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍वालंबन योजना का कांग्रेस सरकार ने नाम बदलकर राजीव गांधी स्‍वावलंबन योजना कर दिया था।

भाजपा की 7 योजनाओ का नाम कांग्रेस ने बदला था

0 दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍वालंबन योजना

0 पं. दीनदयाल उपाध्‍याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना

0 पं. दीनदयाल उपाध्‍याय एलईडी पथ प्रकाश योजना

0 पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र का नाम बदल

0 दीनदयाल शुद्ध पेयजल योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी रखा था

0 दीनदयाल उपाध्याय हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार

0 राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना को मिनीमाता का नाम

राज्‍यपाल के अंग्रेजी में दिए अभिभाषण की प्रमुख बातें

राज्‍यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन ने अपने अभिभाषण में कहा कि, सरकार चुनाव के दौरान किए गए विभिन्‍न वादों को पूरा करने की दिशा में समुचित कदम उठाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि, सरकार धान खरीदी के 2 वर्षों के लंबित बोनस, कृषि उन्‍नति योजना, दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि मजदूर कल्‍याण योजना, महतारी वंदन योजना, घर-घर निर्मल जल योजना, रानी दुर्गावती योजना, तेंदूपत्‍ता संग्रहण दर 5 हजार 500 रुपये प्रतिमानक बोरा करेन, 4 हजार500 रुपये बोनस, चरण पादुका और अन्‍य सुविधाएं पुन: प्रारंभ करने जैसे चुनाव घोषणा पत्र के मुद्दों व निर्णय की समयबद्ध् प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना योजना का किस्सा

भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया था। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना की शुरुआत की थी।

पहले इस योजना के तहत हितग्राहियों को 6 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की गई थी। बाद में राहुल गांधी के आग्रह पर इसे बढ़कार 7 हजार रुपये सालाना कर दिया गया था।

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का 5 लाख 63 हजार से अधिक भूमिहीन परिवारों को लाभ मिल रहा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *