Political Protest Rally Bilaspur Congress : कांग्रेस बिलासपुर में “वोट चोर–गद्दी छोड़” के नारे के साथ करेगा राजनीतिक भूचाल…

Political Protest Rally Bilaspur Congress
Political Protest Rally Bilaspur Congress : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस बड़ी राजनीतिक सभा आयोजित कर लोकतंत्र की रक्षा का संदेश देने जा रही है (Political Protest Rally Bilaspur Congress)। नौ सितंबर को होने वाली इस सभा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को कांग्रेस भवन में बैठक हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सहप्रभारी विजय जांगिड़, राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव समेत वरिष्ठ नेताओं ने टेंट, लाइट, साउंड, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारियां तय की। नेताओं का कहना था कि यह सभा लोकतंत्र बचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसमें तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ और सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि बिलासपुर को सभा का केंद्र बनाना प्रभारी सचिन पायलट का निर्णय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी का नारा “वोट चोर–गद्दी छोड़” घर-घर पहुंचाना है (Political Protest Rally Bilaspur Congress)।
महंत ने आरोप लगाया कि चुनाव परिणामों में हेरफेर निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से हुआ और कांग्रेस की बढ़त के बावजूद भाजपा को लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का “डरो मत, मुकाबला करो” का संदेश आज देश की राजनीतिक फिजा बदल रहा है। सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि सभा की सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत पर निर्भर है। वहीं राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने भाजपा पर लोकतंत्र की शुचिता खत्म करने का आरोप लगाया। विभिन्न नेताओं ने भी निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए देशव्यापी आंदोलन की जरूरत पर बल दिया।
चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां “वोट चोर–गद्दी छोड़” को लेकर इतनी बड़ी सभा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि 44 सीटों पर कांग्रेस आगे थी, लेकिन परिणाम अचानक बदल गए। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करना आवश्यक है (Political Protest Rally Bilaspur Congress)।
कार्यक्रम में प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल, विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, उपाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, रश्मि आशीष सिंह, शैलेष पांडेय, इंग्रिड मैक्लाउड, राजेन्द्र शुक्ला, प्रमोद नायक, पूर्व महापौर रामशरण यादव, नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, प्रेमचंद आदि उपस्थित रहे।