Political Crisis : इस पार्टी को बड़ा झटका, 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल...पढ़ें |

Political Crisis : इस पार्टी को बड़ा झटका, 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल…पढ़ें

Political Crisis: Big blow to this party, 4 out of 5 MLAs join RJD... read

Political Crisis

पटना/नवप्रदेश। Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट हो गई है। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल होंगे।

वहीं ओवैसी की पार्टी के चारों विधायकों (Political Crisis) के राजद में शामिल होने की खबर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुहर लगा दी है। 

तेजस्वी चारों विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मिले

वहीं इस घटनाक्रम से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में  AIMIM के चार विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की थी। इस दौरान जो पांचवें विधायक मौजूद नहीं थे वे थे अमौर के विधायक अखतरुल इमान।

इन पांच सीटों पर जीतकर आए थे ओवैसी के विधायक

बता दें कि बिहार (Political Crisis) में औवैसी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी और बहादुरगंज सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, AIMIM ने 2015 में चुनाव लड़ा था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। AIMIM को पहली सफलता साल 2019 में लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर मिली थी। इस बार AIMIM ने 20 में से 16 टिकट मुसलमानों को दिया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *