Political Controversy : पाकिस्तान से ताल्लुक या सियासी चाल? अफरीदी की तारीफ पर राहुल गांधी घिरे सवालों में

Political Controversy
Political Controversy : क्या पाकिस्तान का कोई पूर्व क्रिकेटर भारत की राजनीति में तूफ़ान ला सकता है? क्या एक विदेशी खिलाड़ी की तारीफ भारतीय विपक्ष के नेता की छवि को बदल सकती है? और क्या यह मामला केवल एक बयान भर है, या फिर इसके पीछे कोई गहरी (Political Controversy) छिपी हुई है? इन सवालों ने सियासी हलकों में बेचैनी बढ़ा दी है।
मामला पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से जुड़ा है। उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की “सकारात्मक सोच” की सराहना की। भाजपा ने इसे तुरंत लपक लिया और तीखा हमला बोला। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रिय रहे हैं और पड़ोसी देश के लोग चाहें तो उन्हें अपना नेता चुन सकते हैं।
कांग्रेस ने भी पलटवार में देर नहीं की। प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के साथ अफरीदी की एक पुरानी तस्वीर साझा कर सवाल उठाया कि जब खुद सत्ताधारी दल के नेता उनसे मेलजोल रखते हैं, तो कांग्रेस से सवाल करना कैसे जायज़ है? इस बयानबाज़ी ने माहौल को और ज्यादा (Political Controversy) बना दिया है।
अफरीदी ने एक चैनल चर्चा के दौरान राहुल गांधी की प्रशंसा के साथ-साथ भाजपा सरकार की आलोचना भी की। यह उस समय हुआ, जब दुबई में हुए मैच के दौरान भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने की घटना विवाद का कारण बनी हुई थी। अफरीदी ने दावा किया कि राहुल गांधी पाकिस्तान से बातचीत के पक्षधर हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने भारत की नीति की तुलना गाजा में इज़रायल की कार्रवाई से कर डाली।
भाजपा के नेताओं ने इस बयान को कड़ी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रिय हैं और शाहिद अफरीदी जैसे लोग उन्हें अपना नेता मान सकते हैं। वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि हाफिज सईद के बाद अब शाहिद अफरीदी भी राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं—यह कोई हैरानी की बात नहीं है। भारत से नफरत करने वाला हर व्यक्ति कांग्रेस और राहुल गांधी में अपना साथी ढूंढ लेता है। यह सिलसिला सोरोस से लेकर अफरीदी तक फैला हुआ है।
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अफरीदी जैसे कट्टर हिंदू-विरोधी और भारत-विरोधी व्यक्ति का राहुल गांधी की तारीफ करना बेहद चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा कि जब भारत के दुश्मन आपकी जय-जयकार करने लगें, तो जनता समझ जाती है कि आपकी निष्ठा किस ओर है। यह पूरा घटनाक्रम अब एक गंभीर (Political Controversy) में तब्दील हो चुका है, जिसने भारतीय राजनीति में नए सवाल खड़े कर दिए हैं।