Policemen Accused ASP : पुलिसकर्मियों ने लगाया ASP पर आरोप, कहा – घर बुलाकर करवाते हैं बॉडी मालिश
पटना, नवप्रदेश। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल में तैनात ASP मनीष कुमार पर सिपाहियों ने पुलिसकर्मियों को अपने घर पर बुलाकर शरीर में तेल लगवाने और पैर-हाथ दबवाने का आरोप लगाया (Policemen Accused ASP) है।
पटना में तैनात 7 पुलिसकर्मियों ने पटना एसएसपी (SSP) को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई है। एएसपी की करतूतों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके पास अपने आरोपों की पुष्टि के लिए सबूत भी हैं। हालांकि ASP ने फोन पर बताया कि स्टेडियम में दौड़ने के दौरान बॉडी में ऐंठन हो जाने की वजह से उनसे मदद ली गई थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसपी लेटे हैं और कुछ पुलिसर्मी उनकी बॉडी की मालिश करते और दबाते नजर आ रहे (Policemen Accused ASP) हैं।
बता दें कि एएसपी काफी दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निजी सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं। पहले भी कई विवादों में उनका नाम आ चुका (Policemen Accused ASP) है। हालांकि, सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, अब अब 4 महिला पुलिसकर्मियों समेत 7 सिपाहियों ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।