Police Transfer Breaking : 24 घंटे के भीतर SP ने जारी की दूसरी लिस्ट…37 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

Police Transfer Breaking : 24 घंटे के भीतर SP ने जारी की दूसरी लिस्ट…37 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

Police Transfer Breaking: SP released second list within 24 hours… transfer of 37 policemen

Police Transfer Breaking

कोरबा/नवप्रदेश। Police Transfer Breaking : कोरबा एसपी उदय किरण ने सोमवार को हीे 162 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था। इस लिस्ट के जारी होने के ठीक 24 घंटे बाद एसपी ने एक और लिस्ट जारी की हैं। इसमें 37 पुलिस कर्मियोें का तबादला आदेश जारी किया हैं। एसपी द्वारा जारी आदेश में एक प्रधान आरक्षक और 36 आरक्षको का ट्रांसफर कर नई पदस्थापना दी गयी हैं।

गौरतलब हैं कि चुनावी साल होने के कारण एसपी उदय किरण ने जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया हैं। एसपी ने पुलिस अधिकारी और कर्मियों को अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए गुंडा-बदमाशों की लिस्ट बनाकर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया हैं। जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस के काम काज में कसावट लाने के लिए एसपी (Police Transfer Breaking) ने एक बार फिर तबादला आदेश जारी किया हैं।

देखिये सूची-

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *