Police Transfer Breaking : थाना प्रभारी सहित TI-SI का हुआ तबादला…दो DSP भी हुए रिलीव

Police Transfer Breaking : थाना प्रभारी सहित TI-SI का हुआ तबादला…दो DSP भी हुए रिलीव

Teacher Transfer Breaking: These lecturers were transferred in the education department… see

Teacher Transfer Breaking

रायपुर, नवप्रदेश। Police Transfer Breaking : एसएसपी प्रशांत अग्रवाल निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। वहीं दो डीएसपी को नये पदास्थापित जगह के लिए रिलिव किया गया है। एसएसपी ने निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव और योगेश कश्यप के अलावे उप निरीक्षक विनोद कश्यप, कोमल भूषण पटेल, कमल नारायण शर्मा, गुरुविंदर सिंह संधु का तबादला किया गया है।

योगेश कश्यप को गोल बाजार का थाना प्रभारी बनाया गया है। सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा नेवरा का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक विनोद कश्यप को रामनगर चौकी, कोमल भूषण पटेल को पभारी सिलयारी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं डीएसपी संतोष जैन को ट्रैफिक बस्तर और मोहसीन खान (Police Transfer Breaking) को धमतरी के लिए रिलीव किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *