Police Transfer : कई थाना प्रभारी समेत निरीक्षकों के हुए तबादले…देखिये लिस्ट

Police Transfer : कई थाना प्रभारी समेत निरीक्षकों के हुए तबादले…देखिये लिस्ट

Police Transfer: Transfer of inspectors including station in-charge…see list

Police Transfer

रायपुर/नवप्रदेश। Police Transfer : राजनांदगांव एसएसपी अभिषेक मीणा ने कई थाना प्रभारी सहित निरीक्षकों के तबादले किये हैं। एमन साहू को डोंगरगढ़ का नया थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं शिव प्रसाद चंद्रा बसंतपुर थाना, सीआर चंद्रा छुरिया थाना प्रभारी और शैलेंद्र सिंह ठाकुर चिखली पुलिस चौकी के प्रभारी बनाये गये हैं। रामवतार ध्रुव को छुरिया थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है।

You may have missed