Police Surgical Strike On Online Gaming App : रायपुर पुलिस का ऑन लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना के गुर्गों पर सर्जिकल स्ट्राइक

Police Surgical Strike On Online Gaming App : रायपुर पुलिस का ऑन लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना के गुर्गों पर सर्जिकल स्ट्राइक

Police Surgical Strike On Online Gaming App :

Police Surgical Strike On Online Gaming App :

0 रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा और विशाखापटनम से 23 सटोरिये अरेस्ट

0 150 बैंक खातों में किया गया है करोड़ो रूपये का लेन-देन, 45 खाते ब्लॉक

रायपुर/नवप्रदेश। Police Surgical Strike On Online Gaming App : ऑनलाइन गेमिंग ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप रेड्डी अन्ना ऐप के तीन राज्यों में सट्टा संचालित हो रहा था। रायपुर पुलिस ने टीम बनाकर रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा और विशाखापटनम में सटोरियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है। पुलिस ने 17 अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों समेत कुल 23 सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।

थाना अभनपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 200/23 धारा 365, 511, 34 भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाईल फोन जांच पर हुआ सट्टा संचालित का खुलासा। आरोपी मधुकर सिन्हा एवं अजय उर्फ पिंटू नेताम थाना अभनपुर में दर्ज अपहरण का असफल प्रयास में आरोपी होने के साथ ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज धारा 507 भादवि. के भी है आरोपी।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की अलग – अलग संयुक्त टीमों द्वारा राजनांदगांव, उडीसा एवं विषाखापट्टनम रवाना होकर सटोरियों को किया गया गिरफ्तार। Police Surgical Strike On Online Gaming App : 17 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 23 सटोरियों को किया गया है गिरफ्तार। सटोरियों के कब्जे से 05 नग लैपटॉप, 50 नग मोबाईल फोन, 04 नग बैंक पासबुक, 04 नग चेक बुक, 08 नग ए.टी.एम. कार्ड, 01 नग वाई-फाई राउटर, 01 नग कैल्क्यूलेटर तथा करोड़ो रूपये के सट्टा का हिसाब-किताब का 04 नग रजिस्टर किया गया है जप्त।

सटोरियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 300/23 धारा 7, 8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 66डी आई.टी. एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। आरोपियों द्वारा रकम लेने-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले 150 बैंक खातों में किया गया है करोड़ो रूपये का लेन-देन। खातों में उपलब्ध लगभग 45 लाख रूपये को होल्ड कराने के साथ ही अन्य बैंक खातों के संबंध में जानकारी की जा रहीं है प्राप्त।Police Surgical Strike On Online Gaming App :

रायपुर-राजनांदगांव से गिरफ्तार आरोपी

  1. मधुकर सिन्हा पिता नरसिंग सिन्हा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सारखी थाना अभनपुर रायपुर।
  2. करण सिंग घई पिता स्व.़ चंचल सिंग घई उम्र 30 साल निवासी महावीर नगर वार्ड चर्च के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  3. नवीन अग्रवाल पिता स्व. अमृत लाल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

उड़ीसा से गिरफ्तार आरोपी

  1. फलस्वरूप पारकर पिता बनवारा पारकर उम्र 23 साल निवासी ग्राम लिमाही डबरीपारा खरियार रोड थाना जोक जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
  2. सुनील सेवानी पिता चेला राम सेवानी उम्र 32 साल निवासी झण्डा चौक कृष्णा मोबाईल के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
  3. मुकेष सोनवाने पिता स्व. श्यामलाल सोनवाने उम्र 27 साल निवासी भिलाई रामनगर शमशान घाट रोड थाना सुपेला जिला दुर्ग।
  4. भारत साहू पिता स्व. तुलसी राम साहू उम्र 29 साल निवासी बरौंडा चौक थाना महासमुंद जिला महासमुंद।
  5. प्रभात साहू पिता रमेष साहू उम्र 27 साल निवासी खरियार रोड वार्ड नंबर 02 थाना जोक जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
  6. गोपाल सिंह गडिया पिता हरेन्द्र सिंह गडिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम देवाल चमोली थाना थराली उत्तराखण्ड।
  7. राकेष गडिया पिता सोहन सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवसारी थाना थराली जिला चमोली उत्तराखण्ड।
  8. अजय सिंह पिता हरेन्दर सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम मेटामल्ला थाना थराली जिला चमोली उत्तराखण्ड।
  9. विपिन चंद्र पिता स्व. कुंवर राम उम्र 22 साल निवासी ग्राम देवसारी थाना थराली जिला चमोली उत्तराखण्ड।
  10. भोजराम जोगी पिता छोटे लाल जोगी उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 12 थाना जोक जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
  11. सुरेन्द्र कुमार पिता सोहन लाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कोप थाना थराली जिला चमोली उत्तराखण्ड।
  12. सौरभ शुक्ला पिता ओमप्रकाष शुक्ला उम्र 26 साल निवासी वैषाली नगर सुंदर नगर थाना वैषाली नगर भिलाई जिला दुर्ग।
  13. पंकज साहू पिता पवन साहू उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 09 पुराना पुलिस स्टेषन रोड के पास खरियार रोड थाना जोक जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
  14. षिवा अग्रवाल पिता दीपक अग्रवाल उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 11 पंजाबी पारा खरियार रोड थाना जोक जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।

विषाखापट्टनम से गिरफ्तार आरोपी

  1. श्रीराम मूर्ति पिता स्व. एस.टी. मूर्ति 42 साल निवासी एच.1196 बी.बुनियाद नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
  2. विश्व ऊर्फ रिंकू पंचाल पिता राजकुमार पंचाल उम्र 22 साल निवासी धक्कल थाना सदर जिला जींद, हरियाणा।
  3. मोहन लाल सैनी पिता रामावतार सैनी उम्र 26 साल निवासी तिजारा थाना किशनगढ़ जिला अलवर, राजस्थान।
  4. विष्णुजीत कुमार पिता सतीश प्रसाद उम्र 24 साल निवासी बरदाह, थाना खुदागंज जिला नालंदा, बिहार।
  5. पमिडी नरेश पिता श्रीनिवास राव उम्र 28 साल निवासी दुपलापाडू , थाना कोटाबंबाली, जिला श्रीकाकोलम, आंध्रप्रदेश।
  6. विपिन शर्मा पिता विजय शर्मा 28 साल निवासी नीचे पारा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ हाल पता – देवेन्द्र नगर सेक्टर 04 लोधीपारा थाना पंडरी रायपुर।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *