BIG BREAKING : बैंक मैनेजर चला रहा था देह व्यापार गिरोह, लड़कियों के हाथ पर…

police sex racket bank manager
पुणे/नवप्रदेश। पुलिस (police) ने ऑनलाइन देह व्यापार गिरोह (sex racket) का पर्दाफाश किया। खास बात यह है कि यह गिरोह जो लोग चला रहे थे उनमें एक राष्ट्रीयकृत बैंक का असिस्टेंट मैनेजर (bank manager) व सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल हैं। इस हाईटेक देहव्यापार गिरोह (sex racket) का भंडाफोड़ पुणे (pune) में चतुरश्रृंगी पुलिस ने किया है।
पुणे (pune) के बानेर स्थित एक चॉल में देह व्यापार चलाया जा रहा था। पुलिस (police) ने बैंक मैनेजर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, चॉल के मैनेजर व मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 11 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक आईपैड व एक कार जब्त की है।
मौके से पुलिस ने चार लड़कियों को छुड़ाया है। चारों लड़कियों के हाथ पर होम क्वारंटाइन का स्टैम्प लगा हुआ था। आरोपी स्वीट सर्विस एस्कॉर्ट नाम की वेबसाइट चला रहे थे। जिसके जरिए देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर अड्डे पर डमी कस्टमर भेजा और आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा।