Police-Naxal Encounter : एक जवान शहीद, कई नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा

Police-Naxal Encounter
जगदलपुर/सुकमा/नवप्रदेश। Police-Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा 208 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ जिले के नक्सल प्रभावित इलाके किस्टाराम के पालाचमा की पहाडिय़ों में हुई।
मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। इधर, पुलिस कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा कर रही है। घटनास्थल पर बैकअप पार्टी को भी रवाना किया गया है। घटना की पुष्टि सुकमा के स्क्क सुनील शर्मा ने की है।
जानकारी के अनुसार, किस्टाराम इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी (Police-Naxal Encounter) की मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कोबरा बटालियन के जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया था। जब जवान पालाचमा की पहाडिय़ों पर पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
कोबरा के जवानों ने फौरन मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में कोबरा के जवान वीरेंद्र सिंह को गोली लगी थी। जिन्हें साथी जवानों ने घटनास्थल से निकाला और हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेफर करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन घायल जवान ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।
फिलहाल पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police-Naxal Encounter) खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि सुकमा से बैकअप पार्टी को भी रवाना किया गया है। मुठभेड़ खत्म हो गई है, अधिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी।