इंतजार खत्म! पुलिस विभाग में निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती  

इंतजार खत्म! पुलिस विभाग में निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती  

police job 2020, rajasthan police job 2020, navpradesh,

police job 2020

जयपुर/नवप्रदेश। यदि आप पुलिस (police job 2020) की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे  हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद पुिलस के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के  लिए 10 फरवरी 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। राजस्थान (rajasthan police job 2020) सरकार ने पुिलस विभाग में ये भर्ती निकाली है।

राजस्थान (rajathan police job 2020) पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है। इस भर्ती  के लिए अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल राजस्थान पुलिस (police job 2020) में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तििथ को बढ़ा दिया गया है, साथ ही आयुसीमा में छूट दी गई है।

पहले जारी नोटिफिकेशन में आयु सीमा की गणना की तिथि 1 जनवरी, 2020 रखी गई थी, जिसे बदलकर 1 जनवरी 2021 कर दिया गया है। तीसरी खास बात यह भी है रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र में पहले 3050 पद रिक्त थे। इन्हें बढ़ाकर 3452 कर दिया गया है,  वहीं टीएसपी क्षेत्र की 1591 वैकेंसी थी अब इसे बढ़ाकर 1633 कर दिया गया है। कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 12 वैकेंसी है। कांस्टेबल ड्राइवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

  • कांस्टेबल जीडी – 10वीं पास
  • आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए – 8वीं पास
  • ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा।
  • एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे।
  • होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे।

ऐसे होगी परीक्षा

  • परीक्षा 100 नंबर की होगी।
  • इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी, 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी।
  • अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।
  • लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।

तनख्वाह

  • दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
  • इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे।

परीक्षा शुल्क
सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग – 400 रुपये
एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये

ऐसे  करें अप्लाई

  •  उम्मीदवार को पहले sso id बनाना होगा। अगर पहले से हो तो अच्छी बात है।
  • अगर नहीं है तो sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं।
  •  recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *