Police Is Facing Challenges In Raipur : लूट, चोरी और दुकानों का ताला तोड़ने वाले पुलिस को दे रहे चुनौती

Police Is Facing Challenges In Raipur : लूट, चोरी और दुकानों का ताला तोड़ने वाले पुलिस को दे रहे चुनौती

Police Is Facing Challenges In Raipur :

Police Is Facing Challenges In Raipur :

वारदात को अंजाम, घर से लेकर छोटी गुमटियां तक महफूज़ नहीं, रोज टूट रहे ताले

रायपुर/नवप्रदेश। Police Is Facing Challenges In Raipur : राजधानी पुलिस के लिए लुटेरे, चोर अब चुनौती बन गए हैं। माना की वारदात का सुराग अब तक नहीं मिला अब छोटी गुमटी संचालक भी चोरों के शिकार हो रहे हैं। रायपुर शहर में छोटे छोटे गुमटियों के ताला टूटना चालू हो गया है कल 17 मार्च की मध्य रात्रि में चार पान ठेला के ताले तोड़कर चोरों ने माल पर हाथ साफ कर लिया।

घटना कंचना शराब दुकान के आस पास में हुई है। सारे दुकानदार पुलिस के पास नहीं गये। उनको मालुम है पुलिस सिर्फ रात को तय समय से पूर्व दुकान बंद करने रस्मअदायगी करती है। जबकि दुकानदार उनके भरोसे घर जाते हैं और छुटभय्ये चोर ताला तोड़कर उनकी दिनभर की कमाई चुरा लेते हैं। पुलिस छोटे लोगों की नहीं सुनती इसलिए भी एक ही रात में चार गुमटियों के ताले टूटने के बाद भी किसी ने रिपोर्ट करने की जहमत नहीं उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *