Police Disclosure : चाचा-भतीजा मिलकर करना चाहते थे 10 लाख का गबन, अब कस्टडी में |

Police Disclosure : चाचा-भतीजा मिलकर करना चाहते थे 10 लाख का गबन, अब कस्टडी में

Police Disclosure: Uncle-nephew wanted to embezzle 10 lakhs together, now in custody

Police Disclosure

रायपुर/नवप्रदेश। Police Disclosure : रायपुर में सोमवार को हुई 10 लाख रुपये की लूट में पुलिस ने खुलासा किया। दरअसल, जिस शख्स ने लूट की शिकायत करवाई थी, वही इस वारदात का मास्टरमांइड है। अब पुलिस उसके खिलाफ फर्जी शिकायत करने का मामला दर्ज करेगी। मास्टरमाइंड की लूट की इस साजिश में अपने साथ भतीजे को भी शामिल किया था।

10 लाख कैश बैंक में जमा करने के लिए निकला था

सोमवार काे गंज थाने में जाकर आकाश यादव (Police Disclosure) ने पुलिस से कहा कि वो राधे कृष्णा रियल स्टेट डेवल्पर्स कम्पनी में कैशियर है। गुढ़ियारी में कंपनी का दफ्तर है वो कंपनी का कैश लाने और ले जाने का काम करता है। कंपनी के मालिक कान्हा शर्मा (बजारी) और शरद शर्मा हैं। कान्हा के दिए कैश करीब 10 लाख रुपयों को लेकर सोमवार को आकाश निकला। ये रकम बैंक में जमा करनी थी। आकाश ने पुलिस से कहा कि मैं चूनाभट्ठी के सामने एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड से जा रहा था कि सामने से आए दो बाइक सवारों ने मुझे पीटा। उनका एक और साथी बाइक से आया और तीनों ने मुझे खूब पीटा और मेरे पास मौजूद कैश और मेरा मोबाइल फोन लेकर भाग गए। इसकी बातों में आकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू हुई।

सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जांच में देखा गया कि जिस जगह से आकाश ने लूट होने का दावा कियां वहां के CCTV फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। लोगों से पूछताछ की गई मगर कोई जानकारी नहीं मिली। आकाश ने लूट में तीन लोगों के शामिल होने का दावा किया। पुलिस ने जब पूछा कि वो लोग किस तरफ गए गाड़ी कौन सी थी। इस पर आकाश अलग-अलग जवाब देने लगा। पुलिस समझ गई कि आकाश इस खेल में शामिल है।

बीते 5 सालों से आकाश कर रहा था काम

पुलिस ने आकाश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई स्वीकार कर ली। बोला- गलती हो गई साहब मैंने झूठी कंपलेन की थी कोई लूट नहीं हुई थी, मैंने अपने भतीजे को कैश दे दिया था। पुलिस ने भतीजे को पकड़ा तो वो नाबालिग निकला, पुलिस को नाबालिग ने बताया कि चाचा के कहने पर ही उसने कैश लिया। इधर चाचा ने लूट की फर्जी कहानी फैला दी। आकाश ने पुलिस से कहा कि रियल स्टेट कंपनी का मालिक कान्हा उसके बचपन का दोस्त है। बीते 5 सालों से आकाश उसके साथ काम कर रहा था।

कंपनी से नहीं मिल रही थी आर्थिक मदद

उसे कोई आर्थिक मदद दोस्त की कंपनी (Police Disclosure) से नहीं मिल रही थी। आकाश अपने कुछ कर्जों से परेशान था। इसलिए उसने कान्हा के दिए 10 लाख को लूट की फर्जी शिकायत करके गबन करने का प्लान बना डाला। आरोपी ने अपने भतीजे को फोन कर बुलाया और कैश 10 लाख देते हुए बोला कि रकम को छुपाकर रख देना, मैं जब मांगू तो ले आना। आकाश ने अपना फोन स्विच ऑफ करके भतीजे को पकड़ा दिया। आकाश के घर से 9 लाख रुपए मिले हैं। 1 लाख रुपए इसने किसी शख्स को दिए हैं, उससे रकम वापस ली जाएगी। आकाश के भतीजे को भी उसका इस कांड में साथ देने की वजह से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *