Police Constable Recruitment 2022 : पुलिस विभाग ने निकाली 25 हजार भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली/नवप्रदेश। यूपी के पुलिस विभाग (Police Constable Recruitment 2022) में करीब 25 हजार से अधिक रिक्त पड़े आरक्षी के पदों पर भर्ती कराए जाने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन (Police Constable Recruitment 2022) जारी कर सकता है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये राज्य में कॉन्स्टेबल के कुल 26,210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जानी है। जैसे ही किसी संस्था का चयन हो जाएगा वैसे ही विभाग द्वारा इस भर्ती की अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत (Police Constable Recruitment 2022) की जा सकती है।
हालांकि, इस संबंध में अभी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को भर्ती संबंधी सूचनाओं के लिए UPPBPB कीआधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।
वहीं अगर आप कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे UP Police Constable FREE EBooks- Download Now से जुड़कर इसकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती में 40% पद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हो सकते हैं। इसके अलावा करीब 10% सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे के अभ्यर्थियों के हिस्से में होने का अनुमान है।
साथ ही जहां ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 27% सीटें आरक्षित रहेगी वहीं अनुसूचित जाति की श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 21 प्रतिशत पद हो सकते हैं। इसके अलावा 2% सीटें शेड्यूल्ड ट्राइब्स के लिए भी आरक्षित रहती हैं।