Police Constable 2022 : पुलिस कांस्टेबल परीक्षा होगी इस दिन, जानें महत्वपूर्ण जानकारी
नई दिल्ली, नवप्रदेश। राजस्थान पुलिस कॉंस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी सूचना जारी कर दी गई है। इस परीक्षा (Police Constable 2022) की डेट मई में ही था, लेकिन परीक्षा लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद ये परीक्षा 22 जून को आयोजित की गई है।
बता दें कि भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 4388 पद भरे जाएंगे। फिलहाल परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना यह है कि उन्हें एग्जाम के लिए दोबारा से नए सिरे से परीक्षा केंद्र आवंटित (Police Constable 2022) किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि
आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in अथवा recruitment2.rajasthan.gov.in पर विजिट कर इस संबंध में सभी सूचना चेक कर लें।
इसके अलावा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (Police Constable 2022) का एडमिट कार्ड भी ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके लिए उम्मीदवारों को मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपने रोल नंबर और क्रेडेंशियल दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।