Police Brutality : मर्डर आरोपी गौरक्षक न मिला तो गर्भवती के पेट में मारी लातें…40 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज…जानें ? |

Police Brutality : मर्डर आरोपी गौरक्षक न मिला तो गर्भवती के पेट में मारी लातें…40 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज…जानें ?

Police Brutality: If the accused cow protector is not found then they will kick the pregnant woman in the stomach…FIR registered against 40 policemen…Know?

Police Brutality

हरियाणा/नवप्रदेश। Police Brutality : भिवानी कांड के बाद अब हरियाणा की नूंह पुलिस ने राजस्थान के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बच्चे की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 40 के करीब अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 312, 148, 149, 323, 353, 354 और 452 में केस नगीना पुलिस थाने में दर्ज किया गया।

गौ तस्करी को लेकर जिंदा जलाए गए जुनैद-नासिर केस में अब हरियाणा बनाम राजस्थान की लड़ाई शुरू हो गई है। मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दरअसल ये केस नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में नहीं दर्ज किया गया है, बल्कि राजस्थान पुलिस (Police Brutality) द्वारा एक आरोपी श्रीकांत पंडित के घर छापा मारने के सिलसिले में दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *