Police Became Alert Before The Code Of Conduct : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चेक पॉइंट में पुलिस मुस्तैद
10 लाख कैश या सोना-चांदी मिलते ही जब्त करने का आदेश
रायपुर/नवप्रदेश। Police Became Alert Before The Code Of Conduct : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र रात को शहरी सीमाओं में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चेक पॉइंट में पुलिस मुस्तैद है, तो सरप्राइज चेकिंग भी पुलिस करेगी। इसकी शुरुआत राजधानी पुलिस ने कर भी चुकी है। रायपुर पुलिस ने हिदायत जारी की है कि अगर 10 लाख नकदी या सोना चांदी मिला तो वह जप्ती होगा। हालांकि पक्के बिल या पुख्ता दस्तावेज होने पर बाद में रकम लौटा भी दी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक अवैध कैश या मतदाताओं को लुभावने वाली चुनाव प्रचार सामग्री का उपयोग किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का सामान रायपुर जिले में न आ सके, इसलिए उड़नदस्ता का गठन कर दिया गया है।
कैसे करनी है कार्रवाई उसकी ट्रेनिंग भी मिली
उड़नदस्ते में तैनात सरकारी अफसर हर दिन खासतौर पर रात में हर विधानसभा में गश्त करेंगे। स्थैतिक निगरानी दल एवं फ्लाइंग स्कवाड को चुनाव के दौरान किस तरह से काम करना है, इसके लिए गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
रेडक्रॉस हॉल में आयोजित ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि सभी उड़नदस्ते संबंधित चेकपोस्ट में पूरी टीम के साथ तय समय पर मौजूद रहें, ताकि बाहर से आने वाली हर गाड़ी की जांच हो सके।
सोना-चांदी कैश मिले तो आईटी करेगी तस्दीक
जांच के दौरान अवैध शराब, बिना दस्तावेज के प्रचार सामग्री, मतदाताओं को प्रभावित करने संदिग्ध सामग्री, अनधिकृत बैनर, पोस्टर, प्रचार सामग्री, बिना अनुमति के प्रचार वाहन एवं वाहन से 50 हजार से ज्यादा रकम पकड़ाने पर तुरंत कार्रवाई करें। किसी व्यक्ति से दस लाख या इससे ज्यादा का कैश, इसी कीमत का सोना-चांदी आदि मिलने पर उसे तत्काल जब्त कर आयकर विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दें।
केस- 1
0 ओडिशा के कारोबारी की कार से 18 लाख रुपए जब्त : मंदिर हसौद टोला प्लाजा के पास गुरुवार दोपहर वाहनों की जांच के दौरान ओडिशा की कार में 18 लाख कैश मिला है, पुलिस ने कैश जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है।
केस- 2
0 टोल प्लाजा में जांच के दौरान 10 लाख रुपए जब्त किए थे। पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में आने वाली एक-एक गाड़ियों की जांच की जा रही है।
केस- 3
0 थाना गंज क्षेत्रांतर्गत एक धर्मशाला से विदेशी करेंसी मुद्रा किया गया जप्त। जप्त विदेशी करेंसी मुद्रा की भारतीय मुद्रा में मूल्य है 7,06,720/- रूपये।
केस- 4
0 चेकिंग के दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास 35 किलो 743 ग्राम चांदी का जेवरात किया गया जप्त। जप्त चांदी के जेवरात की कीमत है लगभग 27,52,000/- (सत्ताईस लाख बावन हजार रूपये) ।