Police Attack : राजधानी में तलवार से पुलिसकर्मी पर हमला, आरक्षक बाल-बाल बचा, आरोपी गिरफ्तार

Police Attack : राजधानी में तलवार से पुलिसकर्मी पर हमला, आरक्षक बाल-बाल बचा, आरोपी गिरफ्तार

Police Attack

Police Attack

Police Attack : रविवार की शाम अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई जब ड्यूटी पर मौजूद एक आरक्षक पर बदमाश ने तलवार से जानलेवा हमला करने की कोशिश की। घटना इतनी अचानक हुई कि वहां मौजूद लोग घबरा गए। आरोपी ने बिना कुछ कहे सीधे आरक्षक पर वार कर दिया।

आरक्षक ने साहस और तत्परता दिखाते हुए हमले से खुद को बचा लिया। आरोपी मौके से खेतों की ओर भागा और कीचड़ में जाकर छिप गया। इस बीच थाने में सूचना पहुंचते ही पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया। ग्रामीणों ने भी मिलकर चारों ओर से घेराबंदी की, जिससे आरोपी भाग नहीं सका।

घटना रायपुर जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा गांव की है। यहां आरोपी साहिल कुर्रे को पकड़ने पहुंचे आरक्षक टेकराम साहू पर यह (Police attack) हुआ। पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को खेत से गिरफ्तार कर लिया गया। तलवार भी मौके से बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार, साहिल कुर्रे इलाके में लंबे समय से अपराधी गतिविधियों में सक्रिय था। उसके खिलाफ पहले से भी कई शिकायतें दर्ज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी वजह से लोग आए दिन डर के साए में जी रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान सामने आए वीडियो में आरोपी की पूरी कार्रवाई कैद हो गई, जिसे पुलिस सबूत के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

फिलहाल आरोपी पर हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाएगा। (Police attack) की इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है।