Police Alert : पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया 4 करोड़ का गांजा
जीपीएम/नवप्रदेश। Police Alert : गांजा तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में इन दिनों पुलिस महकमा तैयार है। अपने खुद के सूत्रों को भी अलर्ट कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में 4 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया है।
SP को मुखबिर से मिली सुचना
गांजा की (Police Alert) एक बड़ी खेप यानी 22 क्विंटल से ज्यादा गांजा के साथ ट्रक, कार और टाटा सूमो के वाहनों को भी जब्त किया गया है। दरअसल जीपीएम के एसपी त्रिलोक बंसल को मादक पदार्थों की तस्करी की खबरें मिली थी। इस सूचना के आधार पर एडिश्नल एसपी अर्चना झा के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित की गयी थी।
पुलिस को भ्रमित करने के लिए सीमेंट की धूल बताया
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी करने वाले गिरीश यादव उड़ीसा से बड़े पैमाने पर गांजा लाकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में खपाते हैं। एसपी ने इस मामले में पुलिस की एक टीम तैयार की। इसी बीच कारीआम आरटीओ बेरियर के पास एक 12 चक्का ट्रक को रोककर पूछताछ की गयी तो उड़ीसा के ड्राइवर फिरोज खान और मरवाही के रहने वाले गिरीश यादव उसमें मिले। दोनों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए ट्रक में सीमेंट का डस्ट होना बताया, लेकिन जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में 20 क्विंटल से ज्यादा गांजा मिला। इस गांजे की बाजार में कीमत 4 करोड़ 16 लाख रुपये हैं।
होंडा सिटी कार में 40 लाख का गांजा
वहीं पेंड्रा में कुदरी (Police Alert) बस स्टैंड के पास एक होंडा सिटी कार में 40 लाख का गांजा मिला। इस मामले में दौलत केवट को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मामले में रामकुमार पटेल को शंकर चौहार, लखन कश्यप, शिव कौलाश, विशाल गोयल, बबलू कुमार साहू को गिरप्तार किया गया है। इन सभी के बाद से 10 किलो गांजा मिला है। अलग-अलग तीन प्रकरणों में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 4 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद किया गया है।