आज का बेबाक : जहरीली शराब ने कई लोगों की जिंदगी लील ली

आज का बेबाक : जहरीली शराब ने कई लोगों की जिंदगी लील ली

Poisonous liquor took the lives of many people

Poisonous liquor took the lives of many people: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कई लोगों की जिंदगी लील ली। जिस प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी हो। वहां जहरीली शराब से मौत का तांडव बदस्तूर जारी रहना वाकई गंभीर चिंता का विषय है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश चिंतित भी हैं। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हंै और यह बयान दिया है कि शराब पीना बुरी बात है। सही है शराब बहुत ही बुरी चीज है।

शराब एक सामाजिक बुराई है। अब इसका क्या किया जाए कि भाई लोग इस सामाजिक बुराई रूपी शराब को पी पीकर खत्म करने पर उतारू हैं।

You may have missed