PNB : पंजाब नैशनल बैंक मना रहा है वित्तीय साक्षरता दिवस
रायपुर। Punjab National Bank: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक एवं वित्त मंत्रालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए देश भर की सभी शाखाओं में दिनांक 8 से 12 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस सप्ताह के दौरान पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) की सभी शाखाओं द्वारा अपने ग्राहकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है तथा इन योजनाओं का लाभार्थियों को अधिक से अधिक उपयोग करने व लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बैंक के रायपुर अंचल के महाप्रबंधक सुरेश कुमार राणा व मण्डल कार्यालय, भिलाई के मण्डल प्रमुख जितेंद्र स्वाईं ने अपने सभी ग्राहकों से आग्रह किया है जिन योग्य ग्राहकों ने अभी तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, रूपे डेबिट कार्ड तथा अटल पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ नही लिया है ।
वह सभी पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) की निकटतम शाखा में जाकर आवेदन जमा करवाएँ तथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इन योजनाओं तथा सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नामांकन करवाएँ। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन के अधीन जारी की गई इस तरह की विभिन्न योजनाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने में बैंक एक बड़ी भूमिका निभा रहा है।
जिसमें विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ में पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) द्वारा अभूतपूर्ण योगदान दिया जा रहा है, क्योंकि पूरे प्रदेश में पंजाब नैशनल बैंक की शाखाएँ सुदूर व अल्प क्षेत्रों में काम कर रही है जिनके जरिये इस तरह की मूलभूत सुविधाएं आम लोगों तक पहुँच रही हैं।