PM’s Foreign Tour : PM मोदी अब तक कितने देशों का कर चुके हैं दौरा…कहां गए-कितना खर्च हुआ…आंकड़े सार्वजनिक देखें

PM’s Foreign Tour : PM मोदी अब तक कितने देशों का कर चुके हैं दौरा…कहां गए-कितना खर्च हुआ…आंकड़े सार्वजनिक देखें

PM Modi reached UAE after France, 5th visit in 9 years, see how will be the program?

Pm modi Uae tour

नई दिल्ली/नवप्रदेश। PM’s Foreign Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी छह दिनों के विदेश दौरे पर हैं। सबसे पहले 19 मई को प्रधानमंत्री जापान पहुंचे। यहां उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। अब प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। पीएम मोदी का ये दौरा काफी चर्चा में है।

2014 के बाद से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 68 विदेश दौरों के जरिए 64 देशों की यात्रा कर चुके हैं। कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां पीएम एक से ज्यादा बार जा चुके हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी अब तक किन-किन देशों का यात्रा कर चुके हैं? इन यात्राओं पर कितना खर्च होता है? ये खर्च किस मंत्रालय के खाते में चढ़ता है?

किन-किन देशों के दौरे पर हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। यहां सबसे पहले उन्होंने जापान में G-7 के शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके अलावा यहां पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपति की ये पहली मुलाकात थी।

इसके बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की ये पहली यात्रा थी। यहां उन्हें एक वैश्विक नेतृत्व के लिए पपुआ न्यू गिनी और फिजी के प्रधानमंत्री ने अपने-अपने देश का सर्वोच्च सम्मान- ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ प्रदान किया। दुनिया में अब तक सिर्फ कुछ ही गैर-फिजीवासियों को यह सम्मान दिया गया है। इसके अलावा पलाऊ गणराज्य ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान एकबल पुरस्कार से सम्मानित किया। अब पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से होगी।

इन 36 देशों में सिर्फ एक बार गए

दुनिया में 36 देश ऐसे हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ एक बार यात्रा की है। इनमें से भी कई ऐसे देश हैं, जहां किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा रही है। आंकड़ों को देखें तो प्रधानमंत्री ने जिन देशों का सिर्फ एक बार दौरा किया, उनमें अर्जेंटिना, बहरीन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिजी, ईरान, आयरलैंड, इस्राइल, इटली, जॉर्डन, केन्या, लाओस, मॉरिशस, मैक्सिको, मंगोलिया, मोज़ाम्बिक, नीदरलैंड, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, फिलिस्तीन, फिलिपिंस, पुर्तगाल, कतर, रवांडा, सेशल्स, स्पेन, स्वीडेन, तजाकिस्तान, तंजानिया, तुर्किये, तुर्कमेनिस्तान, युगांडा, वेटिकन सिटी, वियतनाम शामिल हैं।

इन 16 देशों में 2 बार गए

दुनिया के 16 देशों में प्रधानमंत्री का दो बार दौरा हो चुका है। इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान,  किर्गिस्तान, मलेशिया, मालदीव, म्यांमार, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और थाईलैंड शामिल हैं।

इन देशों में 3 से अधिक बार की यात्रा

श्रीलंका, ब्रिटेन और उज़्बेकिस्तान में पीएम मोदी तीन-तीन बार यात्रा कर चुके हैं।
सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में पीएम मोदी चार-चार पर यात्रा कर चुके हैं।
चीन, नेपाल और रूस के दौरे पर पांच-पांच बार पीएम मोदी जा चुके हैं।
फ्रांस और जमर्नी की यात्रा पर छह बार पीएम मोदी जा चुके हैं।
अमेरिका और जापान में अब तक पीएम मोदी की सात यात्राएं हो चुकी हैं।

पीएम मोदी के विदेश दौरे का खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे का खर्च केंद्रीय गृह मंत्रालय वहन करता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 2014 से नवंबर 2022 तक के आंकड़ों की जानकारी सार्वजनिक की है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भूटान की यात्रा की थी। इस यात्रा पर चार्टर्ड प्लेन का कुल खर्च दो करोड़ 45 लाख 27 हजार 465 रुपये था। इसके बाद ब्राजील की यात्रा पर चार्टर्ड प्लेन का कुल खर्च बीस करोड़ 35 लाख 48 हजार रुपये आया।

पीएम मोदी (PM’s Foreign Tour) के हर विदेश दौरे पर लगभग इतने ही खर्च चार्टर्ड प्लेन के आते हैं। सबसे ज्यादा 21 सितंबर से 28 सितंबर 2019 के बीच जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे, तब चार्टर्ड प्लेन पर खर्च हुआ था। आंकड़े बताते हैं कि इस दौरे पर चार्टर्ड प्लेन का खर्च 23 करोड़ 27 लाख नौ हजार रुपये था। पीएम मोदी ने अपनी कई विदेश यात्रा एयरफोर्स की बोइंग बिजनेस जेट यानी BBJ जेट से भी की हैं। इस पर होने वाले खर्च का ब्योरा अभी अपडेट नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *