PMAY : पीएमएवाय शहरी में 2472 हितग्राहियों को 24 करोड़ 99 लाख रूपये स्वीकृत

PMAY : पीएमएवाय शहरी में 2472 हितग्राहियों को 24 करोड़ 99 लाख रूपये स्वीकृत

PMAY,

भोपाल, नवप्रदेश। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बीएलसी घटक की परियोजनाओं के लिए जियो टेगिंग के आधार पर 2472 हितग्राहियों को आवास के लिए 24 करोड़ 99 लाख रूपये स्वीकृत (PMAY) किये गए हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये (PMAY) हैं।

मिशन संचालक डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 1769 हितग्राहियों को 17 करोड़ 69 लाख रूपये उनके बैंक खाते में अंतरित करने की स्वीकृति दी गयी (PMAY) है।

इसी तरह जिन 703 हितग्राहियों ने आवास का कार्य लिंटल स्तर तक पूरा कर लिया है, उन्हें द्वितीय किश्त की राशि 7 करोड़ 3 लाख रूपये उनके खाते में ट्रांसफर करने की स्वीकृति जारी की गयी है।

You may have missed