PM will visit Chhattisgarh twice this month : 12 को रायगढ़ और 28 सितंबर को बिलासपुर में लेंगे दो बड़ी सभा

PM will visit Chhattisgarh twice this month : 12 को रायगढ़ और 28 सितंबर को बिलासपुर में लेंगे दो बड़ी सभा

BJP's Second List Released :

BJP's Second List Released :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह 12 को दंतेवाड़ा, 16 सितंबर को जेपी नड्डा की जशपुर में आमसभा

रायपुर/नवप्रदेश। PM will visit Chhattisgarh twice this month : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ में इसी महीने दो बड़ी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। PM इस माह एक नहीं, बल्कि दो बार छत्तीसगढ़ आएंगे और दोनों बार उनकी बड़ी सभाएं होंगी। पहले रायगढ़ में 14 सितंबर को सभा है। इसके बाद जब परिवर्तन यात्रा का समापन बिलासपुर में 28 सितंबर को होगा, तो उसमें भी वे शामिल होंगे और बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 12 सितंबर को दंतेवाड़ा में आमसभा होगी। प्रधानमंत्री की रायगढ़ की सभा के बाद भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जशपुर नगर में 16 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के आगाज के दौरान आमसभा होगी। भाजपा का प्रदेश संगठन इन सभी आम सभाओं की तैयारी में जुटा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजधानी रायपुर में सात जुलाई को हुई सभा में भारी संख्या में लोग बारिश के बाद भी जुटे थे। इसके बाद से ही उनकी रायगढ़ में सभा कराने की तैयारी चल रही है। पहले जुलाई में ही सभा की तैयारी थी, लेकिन इस माह सभा न हो पाने के बाद अगस्त में इसके लिए प्रयास किया गया, लेकिन अगस्त में सभा नहीं हो सकी।

अब जाकर 14 सितंबर को सभा फाइनल हो गई है। प्रधानमंत्री इस दिन दोपहर 3.30 रायगढ़ पहुंचेंगे और पहले एसईसीएल रेलवे एवं एनटीपीसी के योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद कोडातराई में एक विशाल आमसभा होगी। इसकी तैयारी को लगातार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव देख रहे हैं।

परिवर्तन यात्रा में दो सभाएं

भाजपा 20 साल बाद एक बार फिर से 2003 की तरह ही प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा का पूरा खाका तैयार हो गया है। इस यात्रा का प्रारंभ दो स्थानों से होगा। सबसे पहले दंतेवाड़ा से एक यात्रा 12 सितंबर को निकाली जाएगी। इसको प्रारंभ करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना तय है।

यात्रा का प्रारंभ करने के साथ दंतेवाड़ा में बड़ी आमसभा होगी। इसको लेकर भाजपा ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। बस्तर के सभी दिग्गज नेता सभा को लेकर तैयारी कर रहे हैं। इस सभा में बस्तर संभाग के सभी जिलों से एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का जिम्मा जिलों को दिया गया है।

इसके बाद दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर नगर से प्रारंभ होगी। इसको हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे। यात्रा का प्रारंभ करने के साथ ही श्री नड्डा की आमसभा भी होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *