PM Said In Bilaspur Meeting : डिप्टी सीएम ने सच बोला तो कांग्रेस में तूफान आ गया, यहां सिर्फ घोटाले ही घोटाले,
पीएससी में गड़बड़ी को लेकर कही ये बात….
रायपुर/नवप्रदेश। PM Said In Bilaspur Meeting : पीएम नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन महा संकल्प रैली को संबोधित किया।उन्होंने सभा में जमकर कांग्रेस और राज्य सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ पीएससी घोटला और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के भाषण को लेकर बेबाक टिपण्णी किये।
मोदी ने अपने उद्बोधन के दौरान राज्य के पीएससी घोटला का विशेष रुप से उल्लेख किया और इसे राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।
यहां सीपत स्थित साइंस कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पीएसी घोटला का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही इसे दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने छत्तीगसढ़ के नवजवानों को क्या-क्या सपने दिया था लेकिन उन्हें केवल धोखा मिला। पीएससी घोटला यहां के युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। कांग्रेस की कुनीति को छत्तीगसढ़ के नवजवान भुगत रहे हैं।
जिनकी नौकरी लगी उनके सामने भी अनिश्चितता है। जो भी इनके दोषी है, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी।
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 30, 2023
वहीं, डिप्टी सीएम सिंहदेव के रायगढ़ में दिए बयान का भी मोदी ने उल्लेख किया। मोदी कहा कि केंद्र सरकार ने पांच साल में हजारों करोड़ रुपये विकास के लिए दिया है। हमने छत्तीगसढ़ के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी।
उन्होंने कहा कि यह बात यहां के उप मुख्यमंत्री ने भी सार्वजनिक सभा में कह चुके हैं। लेकिन उप मुख्यमंत्री जी ने सच बोला तो कांग्रेस के लोगों ने उनका ही विरोध शुरू कर दिया।
उन्हें फांसी पर लटकाने का खेल खेला जाने लगा। मोदी ने कहा कि यहां कांग्रेस के नेता उप मुख्यमंत्री भरी जनसभा में कहा था कि दिल्ली कभी अन्याय नहीं करता है तो खुशी होनी चाहिए, लेकिन पूरी कांग्रेस सरकार में खलबली मच गई।
मोदी ने कहा कि हम कभी नहीं कहते हैं कि हम उपकार करते हैं। हमने पैसे भेजे लेकिन काम या तो रुके हुए हैं या देरी से चल रहे हैं। हर काम में रोक टोक करने वाली कांग्रेस सरकार दोबार आई तो राज्य का भला नहीं होगा।
बता दें कि इसी महीने 14 तारीख को रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी के मंच से डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा था कि केंद्र सरकार से मैने भेदभाव महसूस नहीं किया। इसको लेकर कांग्रेस में काफी हंगामा हुआ था। सूत्रों के अनुसार सिंहदेव के इस बयान को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने नाराजगी जाहिर की थी।
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 30, 2023