PM Modi's Public Meeting In Surguja : कहा- आपने सेवा का अवसर दिया है, मैं सेवा करने के लिए ही पैदा हुआ हूं

PM Modi’s Public Meeting In Surguja : कहा- आपने सेवा का अवसर दिया है, मैं सेवा करने के लिए ही पैदा हुआ हूं

PM Modi's Public Meeting In Surguja :

PM Modi's Public Meeting In Surguja :

कांग्रेस के दिमाग से अंग्रेजी भूत नहीं निकला, आदिवासियों को भगवन भरोसे छोड़ दिया था

रायपुर/सरगुजा/नवप्रदेश। PM Modi’s Public Meeting In Surguja : PM नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में एलान किया है कि सरगुजा के सारे सपने पूरे होंगे। भाजपा ने आदिवासी हितों के लिए खजाना खोला है।

आदिवासी बेटी को भारत की राष्ट्रपति हमने बनाया है। कांग्रेस ने कभी आदिवासियों की चिंता नहीं की, भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया भाजपा ही छत्तीसगढ़ को सवांरेगी।

महादेव के नाम पर भी कांग्रेस ने घोटाला कर दिया। 30 टका कक्का,सट्टेबाजी का काम पक्का,कांग्रेस आपके बच्चो से सट्टेबाजी करवा रही है। जब सुरक्षा नही तो पैसा किस काम का कांग्रेस राज में कोई सुरक्षित नहीं।

आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव में बड़े उत्साह उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। यह छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है। घोटालेबाज सरकार को क्या और सबूत की जरूरत है? ऐसे ही आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को सीएम की कुर्सी पर एक भी पल नहीं रहना चाहिए।

देश आजाद हो गया लेकिन कांग्रेस के दिमाग में से अंग्रेजी का भूत नहीं निकला। मोदी है जिसे आपकी तकलीफ का पता है इसलिए मैंने तय किया कि हर गरीब मां का बच्चा डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा जिस भाषा में वह पढ़ता है उसी भाषा में वह डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा।

गरीब का बच्चा अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई करने जा नहीं सकता कांग्रेस के लोगों ने ऐसे नियम बनाए थे कि गरीब का बच्चा अगर अपने गांव की भाषा में पढ़ा है, आदिवासी भाषा में पढ़ा है, अपने राज्य की भाषा में पढ़ा है तो वह बच्चा कभी डॉक्टर नहीं बन सकता कलेक्टर इंजीनियर नहीं बन सकता था।

मोदी ने कहा कि मैं सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं और आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 6 गुना बढ़ा दिया गया। आपके बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं।

याद आए स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव

सरगुजा ने भाजपा को दिलीप सिंह जूदेव जैसे समर्पित नेतृत्व दिया जिन्होंने हमेशा गरीब शोषित, वंचित पिछड़े आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा। उन्होंने कहा कि मां कुदरगढ़ी महामाया माई और देवघर महादेव की इस पावन धरती पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला।

मैं इस क्षेत्र में कई बार आया। सुबह के समय इतनी बड़ी रैली करना इतनी बड़ी तादात में लोगों का आना यह अपने आप में मेरे मन को हृदय को छू गया। मुझे भरोसा है कि सरगुजा की जनता भाजपा को पूरा आशीर्वाद देती और मेरी गारंटी है कि सरगुजा के सपने पूरे होंगे।

आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत हे। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है।

माओवाद-आतंकवाद का लगाया आरोप

कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा को काबू करने में असफल रही। बीते कुछ समय में भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं को हमसे छीना गया है। अभी कुछ दिन पहले हमारे साथियों को गोली मार कर, कुल्हाड़ी मार कर हत्या की गई है।

कितना ही पैसा क्यों ना हो जब बेटा शाम को घर न लौटे और बेटे की लाश घर में आए तो इन पैसों का क्या करेंगे। जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बढ़़ जाते हैं। जहां भी देखो बमबारी की घटनाएं होती है।

जहां कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध का, लूट का राज चलता है। यहां बहनों बेटियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं। हमारे आदिवासी परिवारों की, गरीब परिवारों की अनेक बच्चियां गायब हुई है, बेटियां कहां गई इसका कांग्रेस के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है। यहां कांग्रेस द्वारा वोट के लिए अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed