आज का बेबाक : संसद में पीएम मोदी को विपक्ष को करारा जवाब
PM Modi’s befitting reply to the opposition in Parliament: इसे ही कहते हैं उल्टे बांस बरेली को। संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम हो चुके थे। इसके बाद भी विपक्ष नेसंसद के शीतकालीन सत्र में संविधान पर विशेष चर्चा कराए जाने की भी मांग की।
जिसे सत्ता पक्ष ने मान लिया विपक्ष के नेताओं ने लोकसभा में संविधान चर्चा के नाम पर अपनी भड़ास ही निकाली, संविधान पर कम बोले सरकार पर निशाना ज्यादा साधा।
जवाब में पीएम मोदी भी लगभग दो घंटे बोले, और विपक्ष के दबे हुए राज खोले। कुल मिलाकर विपक्ष ने खुद ही आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ कर डाली।