PM Modi Vishnudev Sai Meet : सपरिवार प्रधानमंत्री से मिले सीएम विष्णुदेव साय, बोले– जीवन भर याद रहने वाला भावुक क्षण

PM Modi Vishnudev Sai Meet

PM Modi Vishnudev Sai Meet

छत्तीसगढ़ में आयोजित 60वें डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। यह मुलाकात न सिर्फ औपचारिक रही, बल्कि भावनाओं और आत्मीयता से भरी हुई थी (PM Modi Vishnudev Sai Meet)। सीएम साय ने इस ऐतिहासिक पल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा— “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्”।

सीएम साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिवारजनों की यह मुलाकात जीवन भर प्रेरणा देने वाला अनुभव है (PM Modi Vishnudev Sai Meet)। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अत्यंत स्नेहिल व्यवहार करते हुए सभी परिवारजनों से हाल-चाल पूछा, बच्चों से सहजता से बातचीत की और सभी को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस मुलाकात की सबसे खास बात यह रही कि परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ प्रधानमंत्री के सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला। यह पल परिवार के लिए अत्यंत भावुक, सम्मानजनक और अविस्मरणीय बन गया। उन्होंने इसे अपने जीवन का अनमोल अनुभव बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सहजता और आत्मीयता ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया। अंत में सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गरिमामय और आत्मीय भेंट हमेशा स्मृतियों में अंकित रहेगी और प्रेरणा देती रहेगी।