PM Modi Spoke At Nabarangpur In Odisha : झारखंड में नोटों के पहाड़ पर मोदी बोले- मोदी माल पकड़ रहा है
नवप्रदेश डेस्क। PM Modi Spoke At Nabarangpur In Odisha : नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा के नबरंगपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने झारखंड में ईडी की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामदगी का मुद्दा उठाया। झारखंड में नोटों के पहाड़ पर मोदी बोले- घर जाकर टीवी पर देखना, मोदी माल पकड़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अगर एक रुपया भी भेजूंगा तो भी किसी को खाने नहीं दूंगा। जो खाएगा वह उसे जेल जाना ही पड़ेगा। उसे जेल की रोटी चबानी पड़ेगी। आज घर जाआगो तो टीवी पर देखना ओडिशा के पड़ोस में ही नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं।
मोदी माल पकड़ रहा है और वहां चोरी बंद कर दी है। अब ये लोग मोदी को गाली देंगे या नहीं। ऐसे में गाली खाकर भी मुझे आपके हित के लिए काम करना चाहिए या नहीं। आप लोगों के हक का पैसा बचाना चाहिए या नहीं।
बोले, ओडिशा के किसानों को देंगे धान का 3,100 रुपए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नबरंगपुर से छत्तीसगढ़ महज 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। छत्तीसगढ़ में बीेजपी की सरकार 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत पर धान खरीदती है। जबकि यहां ओडिशा में एक क्विंटल धान के लिए मात्र 21,00 रुपए की कीमत दी जाती है। ओडिशा बीजेपी ने ऐलान किया है कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के दूसरे दिन से ही ओडिशा में 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत से धान खरीदी की जाएगी।